कोटा. राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इनमें 116 पुलिस उपाधीक्षक और 59 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. जिनको स्थानांतरित किया गया है. कोटा संभाग में भी बड़े स्तर पर अधिकारियों की अदला-बदली हुई है.
कोटा रेंज से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षक के तबादले हुए हैं. कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का तबादला जयपुर हो गया है. उनको जयपुर डिस्कॉम में एएसपी लगाया गया है. उनकी जगह कोटा सीआईडी सीबी में बतौर एसपी तैनात प्रवीण कुमार जैन को कोटा शहर की कमान सौंपी गई है. वह कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर होंगे.
पढ़ेंः राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 116 RPS अधिकारियों का तबादला...देखें लिस्ट
वहीं प्रवीण जैन की जगह जयपुर पुलिस मुख्यालय से रविंद्र सिंह को लगाया गया है. हाड़ौती सम्भाग की बात की जाए, तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी सतनाम सिंह को डिस्कॉम अजमेर में एएसपी लगाया है. उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर किशोरीलाल लेंगे. कोटा रेंज में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल गोपाल सिंह कानावत को भी एएसपी सवाई माधोपुर लगाया है.
कल्पना सोलंकी चतुर्थ और मेश्राम पंचम डिप्टी होंगे
कोटा शहर में भी कई अदला-बदली हुई है. इसमें कोटा शहर पुलिस में उपाधीक्षक पंचम के पद पर तैनात कल्पना सोलंकी को डिप्टी चतुर्थ बनाया गया है. वहीं उनकी जगह कोटा शहर उपाधीक्षक पंचम पर राजेश कुमार मेश्राम को भवानीमंडी से लगाया गया है. कोटा ग्रामीण पुलिस में इटावा पुलिस उप अधीक्षक स्थानांतरण सूची में हो गया है. उनकी जगह टोंक जिले में तैनात से शुभकरण को पुलिस उप अधीक्षक के तौर पर लगाया है.
वहीं कोटा आरएसी बटालियन से सहायक कमांडेंट कैलाश जाट को बूंदी जिले के नैनवा उप अधीक्षक पद पर किया गया है. कोटा रेंज साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह का स्थानांतरण बांसवाड़ा किया गया है. कोटा शहर में महिला अपराध अनुसंधान उपाधीक्षक संतराम मीणा को भी दौसा के मानपुर डिप्टी में लगाया गया है.
बारां-झालावाड़ के डिप्टी एससी-एसटी सेल आपस में बदले
बारां और झालावाड़ में पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल की आपस में अदला-बदली कर दी गई है. झालावाड़ से विजय शंकर शर्मा को बारां लगाया है. बारां से श्योजीलाल को झालावाड़ भेजा है. वहीं देवेंद्र सिंह राजावत को भरतपुर से झालावाड़ के अकलेरा पुलिस उप अधीक्षक लगाया है. वहीं अकलेरा से जसवीर मीणा का ट्रांसफर आरएसी टोंक कर दिया गया है.
पढ़ेंः राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
पुलिस उप अधीक्षक बागीदौरा बांसवाड़ा गोपीचंद मीणा को झालावाड़ के भवानीमंडी में डिप्टी लगाया है. वहीं जयपुर एसओजी से दूसरे गोपीचंद मीणा को पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी लगाया है.