कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक मृत व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपए निकालने का मामला (Money Withdrawing Case In Kota) सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने मृतक के खाते से 15 लाख 90 हजार रुपए की निकासी की है.
चेक के जरिए निकाली धनराशी
मामले में गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा का कहना है कि उन्होंने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों ने यह राशि चेक के जरिए निकाली है. इस घटना को मृतक के मकान मालिक और उसके साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
मृत्यु के बाद निकाले 15 लाख 90 हजार रुपए
शिवपुरा निवासी पीएचईडी के एलडीसी पवन सिंह की मौत 12 नवंबर 2020 को हो गई थी. उनके परिवार में भाई-बहन माता-पिता और कोई भी सदस्य नहीं था. उन्होंने विवाह भी नहीं किया था. महावीर नगर निवासी उनके चचेरे भाई आनंद सिंह ने उनकी मौत के चार माह बाद एसबीआई बैंक की पासबुक में एंट्री करवाई तो सामने आया कि पवन सिंह के बैंक खाते से उसकी मृत्यु के बाद 15 लाख 90 हजार रुपए निकाले गए थे.
आनंद सिंह ने कहा कि पवन सिंह का कोई परिचित नहीं है, तो यह पैसे कैसे निकाले गए. इसके बाद उनके अकाउंट को होल्ड करवा दिया गया. इस संबंध में गुमानपुरा थाने में भी शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद में कोर्ट के जरिए इस्तगासा से आंनद सिंह ने गुमानपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. बैंक के स्टेटमेंट के अनुसार पैसे निकालने वालों में अमन गुप्ता, कुलवंत सिंह और युवराज सिंह शामिल थे. ऐसे में तीनों का नाम उन्होंने रिपोर्ट दी.
पवन सिंह ने इस संबंध में बैंक कार्मिक की संलिप्तता की भी बात कही है. इस मामले में पवन सिंह के मकान मालिक प्रशांत शर्मा, पैसा निकलवाने पहुंचे अमन गुप्ता और एक बैंक कार्मिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.