ETV Bharat / city

विधायक मदन दिलावर का सरकार पर हमला, डकैतों की तरह मार मार कर आमजन को लूट रही कांग्रेस सरकार - Kota Ramganjmandi news,

कोटा के रामगंजमंडी में रविवार को विधायक मदन दिलावर ने आयोजित पत्रकार वार्ता में राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है.

रामगंजमंडी की खबर,  Kota news
यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है:विधायक मदन दिलावर
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 3:30 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). विधायक मदन दिलावर ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मदन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, जो निर्लज्ज और बेशर्म है. यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है. बिजली के दाम दुगने कर दिए हैं, 1 महीने से जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं.

यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है:विधायक मदन दिलावर

दूसरी ओर बिजली का बकाया पैसा होने के कारण ट्रांसफर उतार रहे हैं. यदि किसान की फसल पैदा नहीं होगी तो वह अपना बिल कैसे भरेगा. वहीं जिन किसानों का कर्जा माफ किया था, उनको चोर घोषित कर दिया है और दूसरा कर्जा उन्हें नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः कोटाः सांगोद नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संभाला पदभार

गौ तस्करी में लगा रही पैसा

मदन ने कहा कि घरेलू बिजली दरों पर 59 पैसे तक बढ़ा दी है, यह पहले जैसे डकैत लूटते थे. उसी तरह से मार मार कर अब सरकार आम जनता को लूट रही है. सरकार डकैतों की भी डकैत हो गई है. गौ माता के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और यह राशि से ही गौ तस्करी में लगा रही है. गौ तस्करों को बचाने के लिए बड़े-बड़े वकील किए जा रहे हैं.

लोकतंत्र का गला घोट दिया

विधायक दिलावर ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास सरकार प्रशासन कर रहे हैं. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं को उनका शपथ ग्रहण नहीं आयोजित करने दिया. यह सब मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर षड्यंत्र पूर्वक प्रशासन और सरकार ने किया है. कॉलेज की लड़कियों को डरा कर धमका कर उनसे लिखा लिया है कि कि हम शपथ ग्रहण में अपनी विचारधारा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाएंगे. इससे साफ है कि बालिकाओं और महिलाओं को दमन करने वाली सरकार है.

धारीवाल ने कंपनी से मोटी रकम लेकर दोस्ती की

विधायक दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल और राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी से मोटी रकम लेकर मंत्री धारीवाल, सरकार और कांग्रेस नेताओं ने दोस्ती कर ली है. अपनी झेंप मिटाने के लिए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को आंदोलन करवा रहे हैं. जब आप की सरकार है. पागल क्यों कर रहे हैं, कंपनी को बंद क्यों नहीं करवा देते. सरकारी उपयोग में आई बिजली का ज्यादा बिल आ गया है, तो जांच बैठा रहे हैं.

रामगंजमंडी (कोटा). विधायक मदन दिलावर ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मदन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, जो निर्लज्ज और बेशर्म है. यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है. बिजली के दाम दुगने कर दिए हैं, 1 महीने से जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं.

यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है:विधायक मदन दिलावर

दूसरी ओर बिजली का बकाया पैसा होने के कारण ट्रांसफर उतार रहे हैं. यदि किसान की फसल पैदा नहीं होगी तो वह अपना बिल कैसे भरेगा. वहीं जिन किसानों का कर्जा माफ किया था, उनको चोर घोषित कर दिया है और दूसरा कर्जा उन्हें नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः कोटाः सांगोद नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संभाला पदभार

गौ तस्करी में लगा रही पैसा

मदन ने कहा कि घरेलू बिजली दरों पर 59 पैसे तक बढ़ा दी है, यह पहले जैसे डकैत लूटते थे. उसी तरह से मार मार कर अब सरकार आम जनता को लूट रही है. सरकार डकैतों की भी डकैत हो गई है. गौ माता के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और यह राशि से ही गौ तस्करी में लगा रही है. गौ तस्करों को बचाने के लिए बड़े-बड़े वकील किए जा रहे हैं.

लोकतंत्र का गला घोट दिया

विधायक दिलावर ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास सरकार प्रशासन कर रहे हैं. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं को उनका शपथ ग्रहण नहीं आयोजित करने दिया. यह सब मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर षड्यंत्र पूर्वक प्रशासन और सरकार ने किया है. कॉलेज की लड़कियों को डरा कर धमका कर उनसे लिखा लिया है कि कि हम शपथ ग्रहण में अपनी विचारधारा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाएंगे. इससे साफ है कि बालिकाओं और महिलाओं को दमन करने वाली सरकार है.

धारीवाल ने कंपनी से मोटी रकम लेकर दोस्ती की

विधायक दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल और राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी से मोटी रकम लेकर मंत्री धारीवाल, सरकार और कांग्रेस नेताओं ने दोस्ती कर ली है. अपनी झेंप मिटाने के लिए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को आंदोलन करवा रहे हैं. जब आप की सरकार है. पागल क्यों कर रहे हैं, कंपनी को बंद क्यों नहीं करवा देते. सरकारी उपयोग में आई बिजली का ज्यादा बिल आ गया है, तो जांच बैठा रहे हैं.

Intro:पहले जैसे डकैत लूटते थे, अब उस तरह से सरकार मार-मार कर आम जनता को लूट रही है: विधायक मदन दिलावर

कोटा.रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने आज सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
Body:उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, निर्लज्ज और बेशर्म है. यह किसानों को चारों तरफ से लूट रहे है. बिजली के दाम दुगने कर दिए हैं, 1 महीने से जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं. बिजली का बकाया पैसा है, तो ट्रांसफर उतार रहे हैं. किसान की फसल पैदा नहीं होगी तो अपना बिल कैसे भरेगा, बिल नहीं देगा तो ट्रांसफॉर्मर नहीं देंगे.
किसान को मार रहे हैं. जिन किसानों का कर्जा माफ किया था, उनको चोर घोषित कर दिया है और दूसरा कर्जा उन्हें नहीं दिया जा रहा है.
दिलावर ने पत्रकारों से कहा कि घरेलू बिजली दरों पर 59 पैसे तक बढ़ा दी है, यह पहले जैसे डकैत लूटते थे. उसी तरह से मार मार कर अब सरकार आम जनता को लूट रही है. सरकार डकैतों की भी डकैत हो गई है. गौ माता के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और यह राशि से ही गौ तस्करी में लगा रही है. गौ तस्करों
को बचाने के लिए बड़े-बड़े वकील किए जा रहे हैं.

लोकतंत्र का गला घोट दिया
विधायक दिलावर ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास सरकार प्रशासन कर रहे हैं. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं को उनका शपथ ग्रहण नहीं आयोजित करने दिया. यह सब मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर षड्यंत्र पूर्वक प्रशासन और सरकार
ने किया है. कॉलेज की लड़कियों को डरा कर धमका कर उनसे लिखा लिया है कि कि हम शपथ ग्रहण में अपनी विचारधारा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाएंगे. इससे साफ है कि बालिकाओं और महिलाओं को दमन करने वाली सरकार है.

Conclusion:धारीवाल ने कंपनी से मोटी रकम लेकर दोस्ती की

विधायक दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल और राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी से मोटी रकम लेकर मंत्री धारीवाल, सरकार व कांग्रेस नेताओं ने दोस्ती कर ली है. अपनी झेंप मिटाने के लिए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को आंदोलन करवा रहे हैं. जब आप की सरकार है. पागल क्यों कर रहे हैं, कंपनी को बंद क्यों नहीं करवा देते. सरकारी उपयोग में आई बिजली का ज्यादा बिल आ गया है, तो
जांच बैठा रहे हैं. सरकार तो सक्षम है, लेकिन आम आदमी, गरीब और किसान का क्या होगा, यह नहीं सोच रहे. हालांकि जब बदलाव से पूछा गया कि इस कंपनी को बीजेपी ही लेकर आई थी, तब विधायक दिलावर ने कहा कि कोटा में निजी बिजली कंपनी केईडीएल लोगों को लूट रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है. हमारी सरकार के समय में से लेकर आए थे, लेकिन विश्वास के कारण लेकर आए थे.
बाईट-मदन दिलावर, विधायक, रामगंजमंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.