रामगंजमंडी (कोटा). विधायक मदन दिलावर ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मदन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, जो निर्लज्ज और बेशर्म है. यह सरकार किसानों को चारों तरफ से लूट रही है. बिजली के दाम दुगने कर दिए हैं, 1 महीने से जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं.
दूसरी ओर बिजली का बकाया पैसा होने के कारण ट्रांसफर उतार रहे हैं. यदि किसान की फसल पैदा नहीं होगी तो वह अपना बिल कैसे भरेगा. वहीं जिन किसानों का कर्जा माफ किया था, उनको चोर घोषित कर दिया है और दूसरा कर्जा उन्हें नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ेंः कोटाः सांगोद नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संभाला पदभार
गौ तस्करी में लगा रही पैसा
मदन ने कहा कि घरेलू बिजली दरों पर 59 पैसे तक बढ़ा दी है, यह पहले जैसे डकैत लूटते थे. उसी तरह से मार मार कर अब सरकार आम जनता को लूट रही है. सरकार डकैतों की भी डकैत हो गई है. गौ माता के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और यह राशि से ही गौ तस्करी में लगा रही है. गौ तस्करों को बचाने के लिए बड़े-बड़े वकील किए जा रहे हैं.
लोकतंत्र का गला घोट दिया
विधायक दिलावर ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास सरकार प्रशासन कर रहे हैं. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं को उनका शपथ ग्रहण नहीं आयोजित करने दिया. यह सब मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर षड्यंत्र पूर्वक प्रशासन और सरकार ने किया है. कॉलेज की लड़कियों को डरा कर धमका कर उनसे लिखा लिया है कि कि हम शपथ ग्रहण में अपनी विचारधारा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाएंगे. इससे साफ है कि बालिकाओं और महिलाओं को दमन करने वाली सरकार है.
धारीवाल ने कंपनी से मोटी रकम लेकर दोस्ती की
विधायक दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल और राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी से मोटी रकम लेकर मंत्री धारीवाल, सरकार और कांग्रेस नेताओं ने दोस्ती कर ली है. अपनी झेंप मिटाने के लिए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को आंदोलन करवा रहे हैं. जब आप की सरकार है. पागल क्यों कर रहे हैं, कंपनी को बंद क्यों नहीं करवा देते. सरकारी उपयोग में आई बिजली का ज्यादा बिल आ गया है, तो जांच बैठा रहे हैं.