ETV Bharat / city

सीआईडी कांस्टेबल पर फायरिंग के मामले में विधायक भरत सिंह ने की मांग, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सीआईडी के कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने के मामले में डीआईजी रविदत्त गौड़ से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाए. साथ ही अपराधियों से तालमेल रखने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाए ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें कोटा से हटाया भी जा सके.

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:42 PM IST

CID constable firing case in Kota,  MLA Bharat Singh wrote letter to DIG
कांग्रेस विधायक भरत सिंह

कोटा. शहर में 25 सितंबर को सीआईडी के कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. गुरुवार को इस मामले को लेकर विधायक भरत सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोटा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़ को पत्र लिखते हुए पुलिसकर्मियों और अपराधियों के बीच सांठगांठ का जिक्र किया है.

सीआईडी कांस्टेबल पर फायरिंग का मामला

भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि सीआईडी के कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा पर फायरिंग का मामला प्रॉपर्टी के झगड़े का है और गैंगवार का ही हिस्सा नजर आता है. गोली खाकर भी कांस्टेबल चुप है. उन्होंने लिखा कि जैसे ही समय गुजरेगा यह मात्र घटना रह जाएगी और कोटा में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. उन्होंने डीआईजी रविदत्त गौड़ से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाए. साथ ही अपराधियों से तालमेल रखने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें कोटा से हटाया भी जा सके.

पढ़ें- कोटा में CID कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली

बता दें कि गैंगस्टर रणवीर हत्याकांड के बाद भी इस तरह के मामले सामने आए थे, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के अपराधियों के साथ पार्टी करने और उनके साथ पर्यटन स्थलों पर घूमने के फोटो सामने आए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. डीजीपी, डीआईजी से लेकर एसपी ने भी पुलिस कार्मिकों पर एक्शन लिया था. जिसमें पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक, एसआई और कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. साथ ही 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था.

यह है पूरा मामला...

गौरतलब है कि कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में सीआईडी कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली कांस्टेबल के पेट में लगी. डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार शाम को चाय की दुकान पर सीआईडी इंटेलिजेंस के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ खड़ा था. तभी तीन बदमाश एक बाइक पर आए और उन्होंने गोली चला दी जो प्रमोद शर्मा के पेट में लगी. बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कोटा. शहर में 25 सितंबर को सीआईडी के कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. गुरुवार को इस मामले को लेकर विधायक भरत सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोटा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़ को पत्र लिखते हुए पुलिसकर्मियों और अपराधियों के बीच सांठगांठ का जिक्र किया है.

सीआईडी कांस्टेबल पर फायरिंग का मामला

भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि सीआईडी के कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा पर फायरिंग का मामला प्रॉपर्टी के झगड़े का है और गैंगवार का ही हिस्सा नजर आता है. गोली खाकर भी कांस्टेबल चुप है. उन्होंने लिखा कि जैसे ही समय गुजरेगा यह मात्र घटना रह जाएगी और कोटा में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. उन्होंने डीआईजी रविदत्त गौड़ से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाए. साथ ही अपराधियों से तालमेल रखने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें कोटा से हटाया भी जा सके.

पढ़ें- कोटा में CID कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली

बता दें कि गैंगस्टर रणवीर हत्याकांड के बाद भी इस तरह के मामले सामने आए थे, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के अपराधियों के साथ पार्टी करने और उनके साथ पर्यटन स्थलों पर घूमने के फोटो सामने आए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. डीजीपी, डीआईजी से लेकर एसपी ने भी पुलिस कार्मिकों पर एक्शन लिया था. जिसमें पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक, एसआई और कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. साथ ही 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था.

यह है पूरा मामला...

गौरतलब है कि कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में सीआईडी कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली कांस्टेबल के पेट में लगी. डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार शाम को चाय की दुकान पर सीआईडी इंटेलिजेंस के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ खड़ा था. तभी तीन बदमाश एक बाइक पर आए और उन्होंने गोली चला दी जो प्रमोद शर्मा के पेट में लगी. बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.