कोटा. एजुकेशन सिटी में चंबल नदी कोटा बैराज की दाईं और बाईं मुख्य नहरों में आए दिन डूबने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों को तो पुलिस के जवानों ने बचा कर जीवनदान दिया और कुछ की डूबने से मौत हो गई. कैथूनीपोल थाना इलाके में मंगलवार को साबरमती कॉलोनी निवासी लापता युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- व्यवसायी आत्महत्या मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव, आज प्रशासन के साथ होगी वार्ता
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. नगर निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि साबरमती कॉलोनी निवासी परिवार ने अपने पुत्र के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि युवक शौच करने के लिए नहर की तरफ गया था. इस पर थाने से महापौर को पत्र लिख कर उसकी तलाशी के लिए कहा गया.
मंगलवार को नगर निगम के रेस्क्यू दल ने सर्च अभियान शुरू किया. रेस्क्यू दल ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस की मोर्चरी मे रखवाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
अजमेर में 2 शव मिलने से फैली सनसनी
अजमेर के क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को 2 शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस में ने दोनों शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों की तलाश कर रही है. उक्त दोनों व्यक्तियों की मौत के पीछे क्या कारण है इस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.