ETV Bharat / city

कोटा में बदमाशों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशत...वाहनों और घरों में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल - Kota News

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़े वाहनों की तोड़फोड़ की, साथ ही घर के दरवाजों और खिड़कियों को भी तोड़ दिया. इस पूरे वारदात की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोटा क्राइम न्यूज, Kota Crime News, Kota News, miscreants vandalise vehicles
बदमाशों ने की तोड़फोड़
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:54 PM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने इलाके में दिनदहाड़े दहशत फैलाते हुए वाहनों को तोड़ दिया. साथ ही कई घरों के दरवाजे तोड़ते हुए फरार हो गए. बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की तोड़फोड़

बता दें कि विज्ञान नगर थाना इलाके के छत्रपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने जोरदार उत्पात मचाया. हंगामा करते हुए उन्होंने एक घर के बाहर खड़े वाहनों और दरवाजों की तोडफोड़ की. हंगामा, तोड़फोड़ और उत्पात मचाने का यह तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार छत्रपुरा निवासी शाहिदा का प्रोपर्टी के मामले को लेकर उसके भाई से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. इस पर उसके भाई और दोस्तों ने मिलकर उसके घर के बाहर खड़े वाहनों और घर के दरवाजे ओर खिड़कियां तोड़ दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

ये पढ़ें: जालोरः चोरों ने पशुपालक के घर को बनाया निशाना, नकदी और गहने लेकर फरार

सीसीटीवी कैमरे से बने वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और घर के बाहर खड़े वाहनों को तोड़ा और दरवाजों को भी तोड़े. हंगामा और तोड़फोड़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता शाहिदा ने अपने भाइयों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपियों के तलाश में लगी हैं.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने इलाके में दिनदहाड़े दहशत फैलाते हुए वाहनों को तोड़ दिया. साथ ही कई घरों के दरवाजे तोड़ते हुए फरार हो गए. बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की तोड़फोड़

बता दें कि विज्ञान नगर थाना इलाके के छत्रपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने जोरदार उत्पात मचाया. हंगामा करते हुए उन्होंने एक घर के बाहर खड़े वाहनों और दरवाजों की तोडफोड़ की. हंगामा, तोड़फोड़ और उत्पात मचाने का यह तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार छत्रपुरा निवासी शाहिदा का प्रोपर्टी के मामले को लेकर उसके भाई से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. इस पर उसके भाई और दोस्तों ने मिलकर उसके घर के बाहर खड़े वाहनों और घर के दरवाजे ओर खिड़कियां तोड़ दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

ये पढ़ें: जालोरः चोरों ने पशुपालक के घर को बनाया निशाना, नकदी और गहने लेकर फरार

सीसीटीवी कैमरे से बने वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और घर के बाहर खड़े वाहनों को तोड़ा और दरवाजों को भी तोड़े. हंगामा और तोड़फोड़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता शाहिदा ने अपने भाइयों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपियों के तलाश में लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.