कोटा. शहर में चाकूबाजी की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार देर रात को जवाहर नगर थाना इलाके के नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो चालक पर कुछ युवकों ने चाकू और पाइपों से हमला कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत
घायल युवक इरफान ने बताया कि रईस मंसूरी ओर उसके परिजनों ने नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो के आगे गाड़ी लगाकर मुझ पर हमला कर दिया. घायल ने कहा कि पहले भी इन्होंने मुझ पर हमला किया हैं. घायल के परिजनों ने बताया कि राइस मंसूरी और उसके परिवार ने पहले भी हमारा घर बिगाड़ने की कोशिश की. वहीं, उन्होंने एसपी ऑफिस के सामने भी हमला किया. इस पर उनके खिलाफ बोरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32,5424
परिजनों ने बताया कि इस मामले के बाद काम से ही बाहर निकल रहे थे. वहीं, कल ही बाहर निकले और सूचना मिली कि चाकू लग गया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जवाहर नगर थाने के एएसआई देशराज ने बताया कि घायल के बयान करवाए गए हैं. वहीं, इस मामले 6 आरोपी नामजद है, जिनकी तलाश की जा रही है.