ETV Bharat / city

कोटा: चाकू मारकर ऑटो चालक को किया घायल, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने की वारदात - ऑटो चालक घायल

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में देर रात को पुरानी रंजिश के चलते एक ऑटो चालक पर चाकू और लोहे के पाइपों से हमला कर घायल कर दिया गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उनको एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

kota crime news, ऑटो चालक घायल
कोटा में बदमाशों ने चाकू मारकर ऑटो चालक को किया घायल
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:59 PM IST

कोटा. शहर में चाकूबाजी की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार देर रात को जवाहर नगर थाना इलाके के नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो चालक पर कुछ युवकों ने चाकू और पाइपों से हमला कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

घायल युवक इरफान ने बताया कि रईस मंसूरी ओर उसके परिजनों ने नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो के आगे गाड़ी लगाकर मुझ पर हमला कर दिया. घायल ने कहा कि पहले भी इन्होंने मुझ पर हमला किया हैं. घायल के परिजनों ने बताया कि राइस मंसूरी और उसके परिवार ने पहले भी हमारा घर बिगाड़ने की कोशिश की. वहीं, उन्होंने एसपी ऑफिस के सामने भी हमला किया. इस पर उनके खिलाफ बोरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

कोटा में बदमाशों ने चाकू मारकर ऑटो चालक को किया घायल

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32,5424

परिजनों ने बताया कि इस मामले के बाद काम से ही बाहर निकल रहे थे. वहीं, कल ही बाहर निकले और सूचना मिली कि चाकू लग गया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जवाहर नगर थाने के एएसआई देशराज ने बताया कि घायल के बयान करवाए गए हैं. वहीं, इस मामले 6 आरोपी नामजद है, जिनकी तलाश की जा रही है.

कोटा. शहर में चाकूबाजी की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार देर रात को जवाहर नगर थाना इलाके के नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो चालक पर कुछ युवकों ने चाकू और पाइपों से हमला कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

घायल युवक इरफान ने बताया कि रईस मंसूरी ओर उसके परिजनों ने नारकोटिक्स आफिस के सामने ऑटो के आगे गाड़ी लगाकर मुझ पर हमला कर दिया. घायल ने कहा कि पहले भी इन्होंने मुझ पर हमला किया हैं. घायल के परिजनों ने बताया कि राइस मंसूरी और उसके परिवार ने पहले भी हमारा घर बिगाड़ने की कोशिश की. वहीं, उन्होंने एसपी ऑफिस के सामने भी हमला किया. इस पर उनके खिलाफ बोरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

कोटा में बदमाशों ने चाकू मारकर ऑटो चालक को किया घायल

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32,5424

परिजनों ने बताया कि इस मामले के बाद काम से ही बाहर निकल रहे थे. वहीं, कल ही बाहर निकले और सूचना मिली कि चाकू लग गया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जवाहर नगर थाने के एएसआई देशराज ने बताया कि घायल के बयान करवाए गए हैं. वहीं, इस मामले 6 आरोपी नामजद है, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.