कोटा. शहर के रानपुर थाना इलाके में एक 6 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया (Kota police arrested rape accused) है. आरोपी दरिंदा बालिका को घर से ही उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
रानपुर थानाधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि घटना गत 11 अक्टूबर की रात की है. आरोपी पीड़ित के घर पर पहुंचा था. आरोपी ने पहले मोबाइल चुराया और उसके बाद वहां सो रही बालिका को उठाकर दूसरी जगह लेकर चला गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बालिका के जब परिजन थोड़ी देर बाद जागे, तब उन्होंने आसपास तलाश किया तो, मोबाइल भी नहीं मिला. जब घर के बाहर पहुंचे, तो वहां बालिका मौजूद थी.
इसके बाद वे यह सोचकर सो गए कि बालिका लघुशंका के लिए गई होगी, लेकिन जब सुबह उठे तो बालिका के कपड़ों पर खून के धब्बे थे. ऐसे में उन्हें बालिका के साथ गलत काम होने का शक हुआ. इसके बाद वे अगले दिन सुबह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. इस मामले में 12 अक्टूबर को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल मुआयने में हुई है. देर रात को आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.