ETV Bharat / city

चंबल नदी हादसा: मृतकों के परिजनों से मिले मंत्री शांति धारीवाल और लालचंद कटारिया - kota news

कुछ दिनों पहले चंबल नदी में एक नाव डूबने से कारण एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. जिसको लेकर शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया मृतक के गांव पहुंचे और अपनी शोक संवेनाएं प्रकट की.

kota news, rajasthan news
मृतकों के परिजनों से मिले मंत्री धारीवाल और कटारिया
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:40 PM IST

कोटा. चंबल नदी में गोठड़ा कला के नजदीक नाव डूबने से मृतक परिवारों से मिलने शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे. सड़क मार्ग से जयपुर से सीधे दोनों मंत्री इटावा होते हुए खातोली एरिया में मृतकों के गांव पहुंचे. जहां पर मृतक दिनेश राठौर के परिजनों से हादसे पर दुख जताया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

मृतकों के परिजनों से मिले मंत्री धारीवाल और कटारिया

दिनेश के परिजनों ने मंत्री धारीवाल को बताया कि 4 बेटियों के बाद बेटा होने पर वो बूंदी जिले के कमलेश्वर धाम पर दर्शन के लिए जा रहे थे. महज एक छोटी सी चाय की दुकान ही वो बस स्टॉप के पास चलाते थे. इस नाव हादसे में दिनेश और उनकी बेटी की मौत हो गई थी.

परिजनों के परेशान होने पर मंत्रियों ने उनका ढांढस बंधाया. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने परिजनों से कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ है और सरकार ने आर्थिक सहायता भी एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है. उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए के चेक भी वो उन्हें देकर जा रहे हैं. इसके बाद एक लाख रुपए की सहायता और उन्हें मिलेगी.

पढ़ें- कोटा: अवैध हथियार और कारतूस सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मंत्री धारीवाल और लालचंद कटारिया छत्रपुरा और बरनाली भी पहुंचे. जहां भी मृतकों के परिजनों के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद, देहात अध्यक्ष सरोज मीणा और पूर्व विधायक सीएल प्रेमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.

कोटा. चंबल नदी में गोठड़ा कला के नजदीक नाव डूबने से मृतक परिवारों से मिलने शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे. सड़क मार्ग से जयपुर से सीधे दोनों मंत्री इटावा होते हुए खातोली एरिया में मृतकों के गांव पहुंचे. जहां पर मृतक दिनेश राठौर के परिजनों से हादसे पर दुख जताया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

मृतकों के परिजनों से मिले मंत्री धारीवाल और कटारिया

दिनेश के परिजनों ने मंत्री धारीवाल को बताया कि 4 बेटियों के बाद बेटा होने पर वो बूंदी जिले के कमलेश्वर धाम पर दर्शन के लिए जा रहे थे. महज एक छोटी सी चाय की दुकान ही वो बस स्टॉप के पास चलाते थे. इस नाव हादसे में दिनेश और उनकी बेटी की मौत हो गई थी.

परिजनों के परेशान होने पर मंत्रियों ने उनका ढांढस बंधाया. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने परिजनों से कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ है और सरकार ने आर्थिक सहायता भी एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है. उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए के चेक भी वो उन्हें देकर जा रहे हैं. इसके बाद एक लाख रुपए की सहायता और उन्हें मिलेगी.

पढ़ें- कोटा: अवैध हथियार और कारतूस सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मंत्री धारीवाल और लालचंद कटारिया छत्रपुरा और बरनाली भी पहुंचे. जहां भी मृतकों के परिजनों के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद, देहात अध्यक्ष सरोज मीणा और पूर्व विधायक सीएल प्रेमी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.