कोटा. शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और कोटा उत्तर आयुक्त ने कांग्रेस नेता अमित धारीवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.
अमित धारीवाल ने अधिकारियों फटकार लगाते हुए कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर शहर में जितने भी कार्य चल रहे है उन्हें तुरन्त प्रभाव से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों की लेटलतीफी से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस दौरान उन्होंने अफसरों को धमकी तक दे डाली. अमित धारीवाल ने कहा कि अफसरों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी नहीं तो अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाकर सजा दी जाएगी.
पढ़ेंः झालावाड़: अभिभावकों ने निजी विद्यालय पर धमकी देने का लगाया आरोप, प्रदर्शन
अमित धारीवाल ने कहा कि विभागों के आपसी विवाद का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. जिन कार्यों की तत्काल आवश्यकता हो, उन कार्यों को प्राथमिकता से लें. साथ ही अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देना है. समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त और एसई प्रेमशंकर शर्मा, एईएन प्रकाश शर्मा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भारत भूषण मिगलानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.