ETV Bharat / city

कोटा संभाग में सरकार के 2 साल के जश्न में शामिल हुए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया कोरोना संक्रमित, Tweet कर दी जानकारी - कोटा में कोरोना पॉजिटिव केस

प्रदेश के खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटाइन होने की सलाह दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को कोविड-19 की जांच कराने के लिए भी लिखा है. वहीं, कोटा में 91 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

mining minister corona positive
खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर कोटा में आयोजित समीक्षा बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए प्रदेश के खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को कोविड-19 की जांच कराने के लिए भी लिखा है. खुद भी कहा है कि वह होम क्वॉरेंटाइन है.

यह भी पढ़ें- संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने 26 दिसंबर को कोटा पहुंचेंगे माकन

उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने बारां और झालावाड़ में भी इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग लिया था. इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा कोटा में 91 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 10 दिनों में 700 से ज्यादा मरीज को पॉजिटिव मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में 170 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 83 मरीज नेगेटिव और सस्पेक्टेड है. जिले में ऑक्सीजन पर 105, बाइपेप पर 21 और एक मरीज वेंटिलेटर पर है.

  • मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो कोई भी पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मैं डॉक्‍टर की सलाह ले रहा हूं और उन्हीं की सलाह पर होम क्वारंटाइन हु और जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद है।

    — Pramod Bhaya (@PramodBhayaINC) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौतों के हिसाब से दिसंबर है खतरनाक महीना...

कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की बात की जाए तो अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. मौतों की संख्या में नवंबर महीना सबसे खतरनाक था, इसमें 67 मौतें हुई थी. वहीं 1 से 22 नवंबर के बीच 40 से ज्यादा मौतें हुई थी. इस हिसाब से इस महीने ज्यादा मरीजों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान होगी.

कोटा. राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर कोटा में आयोजित समीक्षा बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए प्रदेश के खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को कोविड-19 की जांच कराने के लिए भी लिखा है. खुद भी कहा है कि वह होम क्वॉरेंटाइन है.

यह भी पढ़ें- संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने 26 दिसंबर को कोटा पहुंचेंगे माकन

उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने बारां और झालावाड़ में भी इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग लिया था. इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा कोटा में 91 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 10 दिनों में 700 से ज्यादा मरीज को पॉजिटिव मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में 170 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 83 मरीज नेगेटिव और सस्पेक्टेड है. जिले में ऑक्सीजन पर 105, बाइपेप पर 21 और एक मरीज वेंटिलेटर पर है.

  • मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो कोई भी पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मैं डॉक्‍टर की सलाह ले रहा हूं और उन्हीं की सलाह पर होम क्वारंटाइन हु और जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद है।

    — Pramod Bhaya (@PramodBhayaINC) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौतों के हिसाब से दिसंबर है खतरनाक महीना...

कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की बात की जाए तो अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. मौतों की संख्या में नवंबर महीना सबसे खतरनाक था, इसमें 67 मौतें हुई थी. वहीं 1 से 22 नवंबर के बीच 40 से ज्यादा मौतें हुई थी. इस हिसाब से इस महीने ज्यादा मरीजों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.