ETV Bharat / city

कोटा बीना और झालावाड़ सिटी के बीच 8 अप्रैल से चलेगी मेमू ट्रेन

कोटा मंडल रेलवे ने मेल को पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की शुरुआत कर दी है. ऐसे में कोटा रेल मंडल में अब हाल ही में आये रेलवे के मेमू के रैक के जरिये मेमू रेल सेवा शुरू की जाएगी. इसमें कोटा से झालावाड़ सिटी और बीना के बीच में इसे चलाया जा रहा है. इसकी तारीख भी 8 अप्रैल तय कर दी गई है.

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:49 PM IST

memu train,  memu train in kota
कोटा बीना और झालावाड़ सिटी के बीच 8 अप्रैल से चलेगी मेमू ट्रेन

कोटा. कोटा मंडल रेलवे ने मेल को पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की शुरुआत कर दी है. ऐसे में कोटा रेल मंडल में अब हाल ही में आये रेलवे के मेमू के रैक के जरिये मेमू रेल सेवा शुरू की जाएगी. इसमें कोटा से झालावाड़ सिटी और बीना के बीच में इसे चलाया जा रहा है. इसकी तारीख भी 8 अप्रैल तय कर दी गई है. इसके अनुसार ही इन दोनों ट्रेनों को चलाने की अनुमति पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय से जारी हो गई है.

पढे़ं: भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

कोटा बीना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 51611 कोटा से बीना के बीच 35 स्टेशनों रुकेगी. इनमें कोटा की तरफ से चलने के बाद सोगरिया, चंद्रसेल, दीगोद, श्रीकल्याणपुरा, भौंरा, अंता, बिजोरा, सुन्दलक, बारां, छजावा, पीपल्दा रोड, अटरू, सालपुरा, कैशोली, छबड़ा गुगोर, भूलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौराखेड़ी, रुठियाई, महुगारा, गुना, मबान, पगारा, पिलीघाट, शधोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हनोतिया पीपल खेड़ी, ओर्र, राहतवास, पिपराई गांव, गोनेर बमोरी, मुंगोली, कंजिया, सेमरखेड़ी व महादेव खेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में भी बीना कोटा 51612 ट्रेन इन्हीं 35 स्टेशनों पर बीना कोटा मेमो ट्रेन का ठहराव होगा.

दूसरी तरफ से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 15614 का ठहराव डकनिया तालाब, दाढ़देवी, आलनिया, रावठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक, रामगंजमंडी व झालावाड़ रोड स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 51614 भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी. साथ ही जो अप डाउन करने वाले लोग हैं, उनको भी इन ट्रेनों के शुरू होने से राहत मिलेगी. क्योंकि अभी तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई गई है. जबकि कोटा से बारां और झालावाड़ जिले तक कई यात्री रोज अप डाउन करते हैं.

कोटा मंडल रेलवे के सीनियर डीसीएम अजय पाल के अनुसार अब इन दोनों मेमू ट्रेन को चलाने की अनुमति मिल गई है. अब समय सारणी तय की जाएगी. साथ ही कितना किराया होगा इसको भी निश्चित किया जाएगा. कोटा में चार रूटों पर मेमू रेल सेवा शुरू करने की योजना कोटा मंडल रेलवे की है. इसके लिए हाल ही में जो मेमू कोच कोटा में भेजे गए हैं. उनमें यात्रियों के बैठने के लिए अच्छी सीटें लगी हुई हैं. साथ ही सीट नहीं मिलने के एवज में खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पर्याप्त जगह मिलेगी. साथ ही उन्हें कोच में हैंगिंग हैंडल भी लगे हुए मिलेंगे, ताकि वे उसे पकड़कर संतुलन बना कर खड़े रह सकते हैं. हर कोच में 4 बड़े गेट होंगे. जहां से यात्री चढ़ने उतरने में आसानी से आ जा सकेंगे.

कोटा. कोटा मंडल रेलवे ने मेल को पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की शुरुआत कर दी है. ऐसे में कोटा रेल मंडल में अब हाल ही में आये रेलवे के मेमू के रैक के जरिये मेमू रेल सेवा शुरू की जाएगी. इसमें कोटा से झालावाड़ सिटी और बीना के बीच में इसे चलाया जा रहा है. इसकी तारीख भी 8 अप्रैल तय कर दी गई है. इसके अनुसार ही इन दोनों ट्रेनों को चलाने की अनुमति पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय से जारी हो गई है.

पढे़ं: भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

कोटा बीना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 51611 कोटा से बीना के बीच 35 स्टेशनों रुकेगी. इनमें कोटा की तरफ से चलने के बाद सोगरिया, चंद्रसेल, दीगोद, श्रीकल्याणपुरा, भौंरा, अंता, बिजोरा, सुन्दलक, बारां, छजावा, पीपल्दा रोड, अटरू, सालपुरा, कैशोली, छबड़ा गुगोर, भूलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौराखेड़ी, रुठियाई, महुगारा, गुना, मबान, पगारा, पिलीघाट, शधोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हनोतिया पीपल खेड़ी, ओर्र, राहतवास, पिपराई गांव, गोनेर बमोरी, मुंगोली, कंजिया, सेमरखेड़ी व महादेव खेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में भी बीना कोटा 51612 ट्रेन इन्हीं 35 स्टेशनों पर बीना कोटा मेमो ट्रेन का ठहराव होगा.

दूसरी तरफ से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 15614 का ठहराव डकनिया तालाब, दाढ़देवी, आलनिया, रावठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक, रामगंजमंडी व झालावाड़ रोड स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 51614 भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी. साथ ही जो अप डाउन करने वाले लोग हैं, उनको भी इन ट्रेनों के शुरू होने से राहत मिलेगी. क्योंकि अभी तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई गई है. जबकि कोटा से बारां और झालावाड़ जिले तक कई यात्री रोज अप डाउन करते हैं.

कोटा मंडल रेलवे के सीनियर डीसीएम अजय पाल के अनुसार अब इन दोनों मेमू ट्रेन को चलाने की अनुमति मिल गई है. अब समय सारणी तय की जाएगी. साथ ही कितना किराया होगा इसको भी निश्चित किया जाएगा. कोटा में चार रूटों पर मेमू रेल सेवा शुरू करने की योजना कोटा मंडल रेलवे की है. इसके लिए हाल ही में जो मेमू कोच कोटा में भेजे गए हैं. उनमें यात्रियों के बैठने के लिए अच्छी सीटें लगी हुई हैं. साथ ही सीट नहीं मिलने के एवज में खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पर्याप्त जगह मिलेगी. साथ ही उन्हें कोच में हैंगिंग हैंडल भी लगे हुए मिलेंगे, ताकि वे उसे पकड़कर संतुलन बना कर खड़े रह सकते हैं. हर कोच में 4 बड़े गेट होंगे. जहां से यात्री चढ़ने उतरने में आसानी से आ जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.