रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां चिकित्सा विभाग की टीम शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेने आई थी. वहीं सैंपल लेने के बाद टीम ने इस्तमाल किए हुए ग्लव्स को मौके पर ही फेंक दिया. साथ ही एक न्यू पीपीई किट का पैकेट भी छोड़कर चले गए.
इस घटना के बाद से कॉलोनी वासी में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं कॉलोनी वासी ओम यादव ने लकड़ी की मदद से सभी यूजेबल सामग्री को एक जगह एकत्रित किया. जिससे हवा में यह ना उड़े. बाद में सारा घटनाक्रम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान को फोन पर बताया.
उन्होंने सातलखेड़ी पीएचसी से सफाई कर्मचारी को भेज सभी यूजेबल सामग्री का विस्तारण करवाया. कॉलोनी में रहने वाले अजरुद्दीन ने बताया कि शनिवार को कॉलोनी में कोरोना का सैंपल लेने आई टीम ने कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए और अपने हाथों के यूजेबल ग्लव्स और एक नया पीपीई किट छोड़कर चले गए.
पढ़ेंः राज्यसभा का रणः विधायक दल की बैठक के बाद अपना समर्थन पत्र देगी CPM
एक तरह जहां सरकार कोरोना से बचने के लिए मुंह पर मास्क और एक दूसरे से दूरी बनाने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने के लिए पाबंध कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर चिकित्सा टीम की यह बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैल सकता है.