कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में 2 बच्चों की आंखों का ऑपरेशन कर कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि जो बच्चे जन्म से ही नहीं देख पा रहे थे शुक्रवार को उनका ऑपरेशन कर आंखों की रोशनी लौट आई. एमबीएस अस्पताल के नेत्र विभाग ने दोनों बच्चों का सफल ऑपरेशन कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया.
एमबीएस अस्पताल के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष जय श्री सिंह ने बताया कि झालावाड़ रोड स्थित मूक बधिर स्कूल में कैंप लगाया गया था. उन्होंने बताया कि वहां 5 बच्चों ने नेत्र जांच करवाई जिसमें 2 बच्चे ऐसे थे जिनको बचपन से ही नहीं दिखता था. विभागाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चों को जांच के आधार पर एमबीएस अस्पताल में ऑपरेशन कर इनकी आंखों की रोशनी लौट आई.
पढ़ें- सीकर: सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी पलटी, 18 बच्चे घायल
नेत्र विभाग के सर्जन डॉक्टर निजामुद्दीन ने बताया कि दोनों का ऑपरेशन एक रेयर केस था. इसमें मोतियाबिंद हटाने के साथ-साथ पीछे की झिल्ली को भी काटा गया. उन्होंने बताया कि इसमें दुबारा मोतियाबिंद बनने की संभावना जीरो हो जाती है. सर्जन ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन एमबीएस अस्पताल में पहली बार हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने नेत्र विभाग के सभी डॉक्टर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी सर्जरी जितनी जल्दी हो सके उतना उन्होंने किया और अब दोनों बच्चे देख सकते हैं.