ETV Bharat / city

पति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के जरिए की मार्मिक अपील

कोटा (Kota) के युवक ने पत्नी को एक खत (Letter To Wife) लिखा. जिसमें एक खास इल्तजा की. उसके बाद आत्महत्या (Man Committed Suicide) कर ली. पत्नी के नाम लिखी ये चिट्ठी बेहद मार्मिक है. पुलिस ने मामला दर्ज (Case Registered) कर तहकीकात शुरू कर दी है.

man committed suicide
पति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 1:55 PM IST

कोटा: जिले के महावीर नगर के एक युवक ने आत्महत्या (Man Committed Suicide) से पहले पत्नी के नाम नोट लिखा. यह सुसाइड नोट (Suicide Note) ही अब चर्चा में है. इसमें उसने पत्नी को लेकर एक मार्मिक अपील (Heart Wrenching Appeal) की है. युवक की आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन उसने मार्मिक सुसाइड नोट (Heart Wrenching Appeal) में उसने पत्नी के नाम संपत्ति कर, उसकी दूसरी शादी करवा देने की बात लिखी है.

प्रेमी के संग घर बसाने का देखती रही ख्वाब, प्रेमी ने कहा न...फिर

पुलिस ने इस मामले में मृग दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर भी परिजनों को सौंप दिया गया है.

वजह समझ में नहीं आई

युवक ने आत्महत्या क्यों की ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. उसका मार्मिक सुसाइड नोट किसी संदेह (Foul Play) को भी जन्म नहीं दे रहा है. हालंकि पुलिस ने मृग दर्ज (Case Registered) कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

तीन बेटियों का पिता था गजेन्द्र

दरअसल, गजेंद्र महावीर नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. गजेंद्र की पत्नी अर्चना के पिछले महीने ही डिलीवरी हुई है. बच्ची की पैदाइश के बाद से पत्नी अर्चना गोबरिया बावड़ी स्थित अपने पीहर में ही है. गजेंद्र की पहले से दो बेटियां हैं और पिछले महीने भी बेटी ही हुई थी.
परिवार वालों के मुताबिक गजेंद्र गुरुवार रात से ही अपनी पत्नी और अन्य लोगों का फोन नहीं उठा रहा था. संदेह होने पर मृतक का साला गुलशन उसके घर पहुंचा. जहां पर कूलर, पंखे, लाइट सब चालू थे और गजेंद्र फांसी के फंदे पर पंखे से लटका हुआ था.

इसके तुरंत बाद उसने गजेंद्र के चाचा कन्हैयालाल को बुलाया. जिसके बाद पुलिस भी पहुंची और गजेंद्र को अस्पताल ले गए. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी

गजेंद्र के चाचा कन्हैया लाल का कहना है कि गजेंद्र सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard)की नौकरी करता था. उनके मकान में किराए से रहने वाले लोग बता रहे हैं कि कुछ लोग पैसे का तकाजा करने भी आए थे.

सुसाइड नोट में लिखा है...

मैं जिंदगी से दूर जा रहा हूं, क्योंकि मेरी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. मेरी मौत के लिए मैं जिम्मेदार हूं. मेरी जो भी संपत्ति का हिस्सा है वह पत्नी के नाम कर दिया जाए, साथ ही मेरी पत्नी को विधवा की तरह जीवन नहीं जीना पड़े, वह दोबारा शादी करने के लिए स्वतंत्र है.

कोटा: जिले के महावीर नगर के एक युवक ने आत्महत्या (Man Committed Suicide) से पहले पत्नी के नाम नोट लिखा. यह सुसाइड नोट (Suicide Note) ही अब चर्चा में है. इसमें उसने पत्नी को लेकर एक मार्मिक अपील (Heart Wrenching Appeal) की है. युवक की आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन उसने मार्मिक सुसाइड नोट (Heart Wrenching Appeal) में उसने पत्नी के नाम संपत्ति कर, उसकी दूसरी शादी करवा देने की बात लिखी है.

प्रेमी के संग घर बसाने का देखती रही ख्वाब, प्रेमी ने कहा न...फिर

पुलिस ने इस मामले में मृग दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर भी परिजनों को सौंप दिया गया है.

वजह समझ में नहीं आई

युवक ने आत्महत्या क्यों की ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. उसका मार्मिक सुसाइड नोट किसी संदेह (Foul Play) को भी जन्म नहीं दे रहा है. हालंकि पुलिस ने मृग दर्ज (Case Registered) कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

तीन बेटियों का पिता था गजेन्द्र

दरअसल, गजेंद्र महावीर नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. गजेंद्र की पत्नी अर्चना के पिछले महीने ही डिलीवरी हुई है. बच्ची की पैदाइश के बाद से पत्नी अर्चना गोबरिया बावड़ी स्थित अपने पीहर में ही है. गजेंद्र की पहले से दो बेटियां हैं और पिछले महीने भी बेटी ही हुई थी.
परिवार वालों के मुताबिक गजेंद्र गुरुवार रात से ही अपनी पत्नी और अन्य लोगों का फोन नहीं उठा रहा था. संदेह होने पर मृतक का साला गुलशन उसके घर पहुंचा. जहां पर कूलर, पंखे, लाइट सब चालू थे और गजेंद्र फांसी के फंदे पर पंखे से लटका हुआ था.

इसके तुरंत बाद उसने गजेंद्र के चाचा कन्हैयालाल को बुलाया. जिसके बाद पुलिस भी पहुंची और गजेंद्र को अस्पताल ले गए. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी

गजेंद्र के चाचा कन्हैया लाल का कहना है कि गजेंद्र सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard)की नौकरी करता था. उनके मकान में किराए से रहने वाले लोग बता रहे हैं कि कुछ लोग पैसे का तकाजा करने भी आए थे.

सुसाइड नोट में लिखा है...

मैं जिंदगी से दूर जा रहा हूं, क्योंकि मेरी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. मेरी मौत के लिए मैं जिम्मेदार हूं. मेरी जो भी संपत्ति का हिस्सा है वह पत्नी के नाम कर दिया जाए, साथ ही मेरी पत्नी को विधवा की तरह जीवन नहीं जीना पड़े, वह दोबारा शादी करने के लिए स्वतंत्र है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.