ETV Bharat / city

भाजपा कार्यालय में नहीं बनी कोविड-19 वैक्सीन, अखिलेश यादव ने वैज्ञानिकों का किया अपमान: मदन दिलावर - अखिलेश यादव

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि वैक्सीन न तो भाजपा के किसी कार्यकर्ताओं ने बनाई और ना ही ये वैक्सीन भाजपा कार्यालय में बनी है. इसे देश के वैज्ञानिकों ने बनाया है.

Madan Dilwar Targeted Akhilesh Yadav, Madan Dilawar statement
मदन दिलावर ने किया अखिलेश यादव पर पलटवार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:34 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक और प्रदेश के महामंत्री मदन दिलावर ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि यह भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने नहीं बनाई है.

मदन दिलावर ने किया अखिलेश यादव पर पलटवार

दिलावर ने कहा कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में इस वैक्सीन को बनाने का काम नहीं हुआ है. यह देश के महान वैज्ञानिकों ने बनाई है, जिनको सभी को धन्यवाद देना चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भाषा बोलते हैं, क्योंकि महबूबा मुफ्ती भी जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को दोबारा चीन की मदद से लागू करने का बयान देती हैं.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिलावर ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी कहा कि हर सरकारी स्कीम में केंद्र और राज्य का हिस्सा होता है. ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा झूठ बोलते हैं कि केंद्र का हिस्सा कांग्रेस के शासन में पूरा होता था. राज्यों को कोई पैसा नहीं देना होता था, जबकि हर स्कीम में राज्य का हिस्सा मिलने पर स्कीम का क्रियान्वयन शुरू होता है.

पढ़ें- गहलोत सरकार की नाक के नीचे धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों की मांगों पर ध्यान दें राहुल गांधी: रामलाल शर्मा

साथ ही दिलावर ने कहा कि जल मिशन की पर बात कर रहे थे, उसमें राजस्थान प्रदेश ही नहीं, अन्य जो प्रदेश हैं उनका भी शेयर बराबर है. कुछ पहाड़ी एरिया या केंद्र शासित प्रदेश हैं, वहां केंद्र का हिस्सा ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की बयानबाजी का जवाब देते हुए भी कहा कि वह मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं.

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में काफी इजाफा किया है. उन्होंने कहा कि पहले जहां 60 लाख छात्रों को यह फायदा मिलता था, उसे बढ़ाकर एक करोड़ 36 लाख किया गया है. इस राशि के तहत अगले सालों में 4 करोड़ से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा. इसमें भारत सरकार 35534 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

कोटा. रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक और प्रदेश के महामंत्री मदन दिलावर ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि यह भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने नहीं बनाई है.

मदन दिलावर ने किया अखिलेश यादव पर पलटवार

दिलावर ने कहा कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में इस वैक्सीन को बनाने का काम नहीं हुआ है. यह देश के महान वैज्ञानिकों ने बनाई है, जिनको सभी को धन्यवाद देना चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भाषा बोलते हैं, क्योंकि महबूबा मुफ्ती भी जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को दोबारा चीन की मदद से लागू करने का बयान देती हैं.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिलावर ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी कहा कि हर सरकारी स्कीम में केंद्र और राज्य का हिस्सा होता है. ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा झूठ बोलते हैं कि केंद्र का हिस्सा कांग्रेस के शासन में पूरा होता था. राज्यों को कोई पैसा नहीं देना होता था, जबकि हर स्कीम में राज्य का हिस्सा मिलने पर स्कीम का क्रियान्वयन शुरू होता है.

पढ़ें- गहलोत सरकार की नाक के नीचे धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों की मांगों पर ध्यान दें राहुल गांधी: रामलाल शर्मा

साथ ही दिलावर ने कहा कि जल मिशन की पर बात कर रहे थे, उसमें राजस्थान प्रदेश ही नहीं, अन्य जो प्रदेश हैं उनका भी शेयर बराबर है. कुछ पहाड़ी एरिया या केंद्र शासित प्रदेश हैं, वहां केंद्र का हिस्सा ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की बयानबाजी का जवाब देते हुए भी कहा कि वह मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं.

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में काफी इजाफा किया है. उन्होंने कहा कि पहले जहां 60 लाख छात्रों को यह फायदा मिलता था, उसे बढ़ाकर एक करोड़ 36 लाख किया गया है. इस राशि के तहत अगले सालों में 4 करोड़ से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा. इसमें भारत सरकार 35534 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.