कोटा. करौली मामले पर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक है और उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल भी करौली भेजने की बात कही है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर भी शामिल हैं. मदन दिलावर ने आज इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें उन्होंने इस पूरे प्रकरण के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहरा (Madan Dilawar on Karauli violence) दिया.
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के करौली के नेता इस हमले में शामिल हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस अब हमलावरों को बचाने में भी जुट गई है. यह कांग्रेस का योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश को अशांत करने का षड्यंत्र है. दिलावर का कहना है कि नववर्ष को भारतीय और हिंदू खुशी से मना रहे हैं और अधिकांश लोग रैली या शोभा यात्रा निकाल रहे हैं. यह बात कुछ लोगों को पच नहीं रही है. इसीलिए करौली में इस तरह की भगवा रैली पर हमला किया गया. इस हमले में 40 से 50 लोग घायल हो गए, जिनमें एक दो गंभीर घायल हैं. दुकानों में आग लगा दी गई. लोगों को लूटा और पीटा गया है.
दिलावर ने आरोप लगाया है कि मामले की परतें खुलने पर सामने आया कि करौली के बड़े नेता इसमें शामिल हैं. वहां के सभापति का बेटा और पूर्व पार्षद भी इसमें शामिल है. इन लोगों ने ही योजना बनाकर जुलूस पर हमला करवाया है. कांग्रेस इन सब लोगों का पक्ष ले रही है, उनको पकड़ नहीं रही है और बचाने का प्रयत्न किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यहां से जुलूस क्यों निकाला. इसी तरह ब्यावर में भी माली समाज के लोगों पर जानबूझकर हमला किया गया. इस तरह योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस राजस्थान को अशांत करने का षड्यंत्र रच रही है.