कोटा. श्योपुरिया की बावड़ी के पास आग लगने से पांच झोपड़ियां जलने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने प्रत्येक परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए सामाजिक संगठनों की मदद से राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है.
पढ़ें: जयपुर पुलिस ने DRI की सूचना पर 2 मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
श्योपुरिया की बावड़ी के पास कुछ परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं. यह परिवार बुधवार रात खाना पका रहे थे. इसी दौरान आग भभक गई. जिससे इनकी झोपड़ियां जल गई. झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी आग से खाक हो गया. इससे इन परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रत्येक परिवार को 25 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से इन परिवारों को बर्तन, तिरपाल, गद्दे, बिस्तर, बाल्टी आदि घरेलू सामान और एक-एक माह का राशन भी एक दो दिन में उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके अलावा जनसहयोग से कोटा में संचालित निशुल्क परिधान उपहार केंद्र के माध्यम से प्रत्येक परिवार के हरेक सदस्य को आवश्यक कपड़े, साड़ी, सूट व अन्य वस्त्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा भी यदि परिवार को किसी अन्य चीज की आवश्यकता होगी तो वह भी मुहैया करवाई जाएगी.
बता दें कि श्योपुरिया की बावड़ी के पास कच्ची बस्ती में बुधवार रात खाना बनाते वक्त गैस चूल्हा भभकने से आग लग गई. तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और महज 10 मिनट में ही देखते ही देखते आसपास की पांच झोपड़ियों को भी आग ने चपेट में ले लिया. इस आग में पशुओं के साथ एक युवक व एक बालक झुलस गए. आग से पांच परिवारों की छत छिन गई. लाखों रुपयों का नुकसान हो गया.