कोटा. जिले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चार दिवसीय प्रवास पर आए हैं. जहां मंगलवार को बिरला ने अपने आवास पर जनसुनवाई की. उसके बाद उन्होंने अपने आवास पर पौधारोपण किया, साथ ही कहा कि मंगलवार से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में पौधरोपण की शुरुआत की गई है. जिससे पर्यावरण को संबल मिलेगी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश के अंदर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. पूरे देश को हरा-भरा बनाना है और हम सब सार्थक प्रयास से इस संकल्प के साथ पर्यावरण को हरा-भरा रखेंगे. उसके लिए पौधारोपण के रूप में व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है. ओम बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी सांसद होने के नाते जिम्मेदारी बनती है कि हर गांव हर शहर को हरा-भरा बनाया जाए और जहां पर भी पौधे लगाने की जरूरत है, वहां पर पौधे लगाए जाएं, ताकि इसका लाभ समाज को मिल सके.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटाई
उन्होंने बताया कि पर्यावरण के मामले में भारत शुरू से ही चिंतित रहा है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के विषय को लेकर हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई गई है. बैठक के अंदर स्पेशल आइटम के रूप में पर्यावरण जलवायु को लेकर विशेष प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी देशों ने इसका समर्थन किया. उन्होंने बताया कि भारत में प्राकृतिक रूप से और सांस्कृतिक रूप से पेड़ों की पूजा होती है. इसलिए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल लिया जाना चाहिए, जिससे देश को हरा-भरा बनाया जा सके.