कोटा. जिले में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया है. शनिवार को 599 पॉजिटिव नए केस सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, कोटा जिले में दस दिनों में कुल 2541 केस सामने आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लोकसभा अध्यक्ष ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोटा में 16 आइसोलेशन कोच तैयार हैं, जरूरी पड़ी तो इन्हें लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर अलर्ट रहने को कहा है.
कोटा में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिले में एक अप्रैल से ही ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सर्वाधिक 599 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमे एक मौत हो गई. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने बढ़ते कोरोना पर चिंता जताई और लोगों से सतर्कता की अपील की है.
कोटा में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
कोटा में एक अप्रैल से लगातार एक्टिव केस बढ़े हैं. एक से दस अप्रैल तक कुल 2757 केस सामने आए हैं. 1 अप्रैल 139, 2 अप्रैल 195, 3 अप्रैल 199, 4 अप्रैल 225, 5 अप्रैल 280 , 6 अप्रैल 161, 7 अप्रैल 210, 8 अप्रैल 310, 9 अप्रैल 439, 10 अप्रैल 599 केस सामने आए.
बिरला ने जताई कोरोना पर चिंता
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई है और लोगो से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. तभी हम कोरोना को जीत सकते हैं. बड़े आयोजन चाहे वो राजनीतिक हों या धार्मिक, आयोजन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. तभी हम लोगों की जान बचा पाएंगे.