कोटा. शहर के गुमानपुरा इलाके में स्थित फल सब्जी थोक मंडी में मंगलवार को किसानों का लाखों रुपए के माल की बोली नहीं लग पाई. इसके कारण किसान उन्हें खुले में ही मंडी परिसर में छोड़ कर चले गए. वहीं, अब यह माल खराब होने की स्थिति में आ गया है.
बता दें कि लाखों रुपए का माल अब तक किसानों का खराब हो गया है. साथ ही बाकी माल भी खुले में ही पड़ा हुआ है जिसका ना तो कोई सुरक्षा कर रहा है और ना ही उस माल के लिए कोई जिम्मेदार आदमी मंडी में मौजूद है. व्यापारियों का कहना है कि 2 दिन सब्जी मंडी बंद थी. इसके कारण किसान बड़ी मात्रा में माल लेकर आए थे, जिससे माल की मात्रा भी ज्यादा थी. वहीं 8 बजे ही प्रशासन ने मंडी को बंद करवा दिया, जिससे किसानों के माल की बोली नहीं लग पाई और माल नहीं बिक पाया.
पढ़ें- सब्जियों पर लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, बिचौलियों के कारण दाम हुए दोगुने
खुले में छोड़ी सब्जी, लोग उठाकर ले जा रहे
किसान मंडी में ही इन सब्जियों को छोड़कर चले गए हैं. ऐसे में अब आसपास के लोग मंडी में दरवाजे से कूद-कूद कर आ रहे हैं और सब्जियों को लेकर जा रहे हैं. मंडी में लगे हुए सुरक्षा गार्ड भी इन लोगों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. प्रशासन ने किसानों को भी मंडी से बाहर निकाल दिया, इससे वे उस माल को दोबारा लेकर नहीं जा सकते थे.
सब्जियों को नगर निगम ले गया...
किसान सब्जियों को खुले में ही छोड़ गए जो कि खराब होने वाली थी, जिनमें पालक, धनिया, मेथी सहित अन्य कई हरी सब्जियां शामिल है. ऐसे में मंडी प्रशासन ने सफाई करवाने के कारण नगर निगम के ट्रैक्टर से इसको साफ करवा दिया है. बता दें कि करीब 4 से 5 ट्रैक्टर में भरकर इन हरी सब्जियों को गायों के चारे के रूप में डाला जा रहा है.