ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी ने घोषित किए सेमेस्टर एग्जाम की तारीख, विद्यार्थियों ने किया विरोध - कोटा यूनिवर्सिटी ने घोषित किए सेमेस्टर एग्जाम

कोटा यूनिवर्सिटी ने दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षा छात्रसंघ चुनाव खत्म होने के 2 दिन बाद से ही शुरू हो जाएगी. इसका छात्र नेताओं के साथ स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि पहले के सेमेस्टर का रिजल्ट आया नहीं और परीक्षा की घोषणा कर दी. यूनिवर्सिटी में 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अलग-अलग कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम आयोजित होंगे.

Kota University semester exam dates announced, students protest as results pending
कोटा यूनिवर्सिटी ने घोषित किए सेमेस्टर एग्जाम, विद्यार्थियों ने किया विरोध
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 11:25 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:58 PM IST

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय ने अपने सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा शुक्रवार को कर दी (Kota University semester exam dates) है. इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. यह परीक्षा छात्रसंघ चुनाव खत्म होने के 2 दिन बाद से ही शुरू हो जाएगी. हालांकि छात्र नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है ​कि कई विद्यार्थियों का तो पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट भी नहीं आया है. इससे पहले ही परीक्षा की घोषणा कर दी गई है.

इन विद्यार्थियों ने पिछले सेमेस्टर की परीक्षा 15 जुलाई को ही दी थी. अब 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अलग-अलग कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम आयोजित होंगे. जिसमें दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित...

कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण भार्गव का कहना है कि विद्यार्थियों की मांग पर ही उन्होंने टाइम टेबल की घोषणा की है और परीक्षाओं को आयोजित करवा रहे हैं. कोविड-19 के चलते छह महीने देरी से चल रहा है जिसे पटरी पर लाने की तैयारी है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कुछ विद्यार्थियों का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हो गया है. ऐसे में सितंबर में उनको परिणाम की आवश्यकता है. इसलिए परीक्षा भी जल्दी आयोजित करवा रहे हैं.

पढ़ें: जेएनयू में मॉनसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

छात्रों का कहना है कि उन्होंने 15 जुलाई को ही अंतिम पेपर दिया था. जिसका परिणाम भी नहीं आया है. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि सेमेस्टर एग्जाम इतनी जल्दी होने से वे पढ़ाई भी नहीं कर पाए हैं. यूनिवर्सिटी में भी पूरी पढ़ाई नहीं हो पाई (KU Students protest of semester exam dates) है. साथ ही कॉलेजों में भी कक्षाएं नहीं लगी थी. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि कोटा विश्वविद्यालय में फॉर्म भरने की लेट फीस से अंतिम तारीख 16 अगस्त थी. जिसके बाद 18 अगस्त तक उन्हें हार्ड कॉपी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा करानी थी. इसके बाद 19 अगस्त को ही टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ऐसे में उन्हें फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन का ही समय मिलेगा.

पढ़ें: अंतिम वर्ष परीक्षा : यूजीसी की गाइडलाइन पर आज आ सकता है फैसला

विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि कॉलेज में 27 अगस्त तक छात्रसंघ चुनाव का शोर (University student election in Rajasthan) रहेगा. इसको लेकर विद्यार्थी आंदोलन भी शुरू करने के मूड में है. दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थी इसको लेकर खुश भी हैं. उनका कहना है कि हमारे कोर्सेज पहले ही काफी देरी से चल रहे हैं. अब यह जल्दी एग्जाम होने से समय से परिणाम भी आ जाएगा.

कोर्स-सेमेस्टर

  • बीएससी - दूसरा, चौथा और छठा
  • बीएससी ऑनर्स फिजिक्स - दूसरा, चौथा और छठा
  • बीएएलएलबी - दूसरा, चौथा, छठा और आठवां
  • एलएलबी - दूसरा, चौथा और छठा बीपीएड - दूसरा व चौथा
  • बीफार्मा - दूसरा, चौथा और छठा
  • एमसीए - दूसरा, चौथा और छठा
  • पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस - दूसरा
  • एमएससी वाइल्डलाइफ - दूसरा
  • एमटेक सोलर एनर्जी - दूसरा
  • एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा
  • एमबीए आईबी - दूसरा और चौथा
  • एमबीए - दूसरा और चौथा
  • एमकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस - दूसरा और चौथा
  • एमएससी फिजिक्स - दूसरा व चौथा
  • एमएससी केमिस्ट्री - दूसरा और चौथा
  • मास्टर इन सोशल वर्क - दूसरा व चौथा
  • एमए हेरिटेज, टूरिज्म, म्यूजिक लॉजी एंड आर्कोलॉजी - दूसरा और चौथा सेमेस्टर
  • एमपीएडी - दूसरा चौथा
  • एलएलएम - दूसरा एमए, एमएससी ज्योग्राफी व मैथमेटिक्स - दूसरा व चौथा
  • एमएससी बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व जूलॉजी - दूसरा और चौथा
  • एमए इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, ड्राइंग व पेंटिंग - दूसरा और चौथा सेमेस्टर
  • एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा और चौथा

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय ने अपने सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा शुक्रवार को कर दी (Kota University semester exam dates) है. इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. यह परीक्षा छात्रसंघ चुनाव खत्म होने के 2 दिन बाद से ही शुरू हो जाएगी. हालांकि छात्र नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है ​कि कई विद्यार्थियों का तो पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट भी नहीं आया है. इससे पहले ही परीक्षा की घोषणा कर दी गई है.

इन विद्यार्थियों ने पिछले सेमेस्टर की परीक्षा 15 जुलाई को ही दी थी. अब 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अलग-अलग कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम आयोजित होंगे. जिसमें दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित...

कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण भार्गव का कहना है कि विद्यार्थियों की मांग पर ही उन्होंने टाइम टेबल की घोषणा की है और परीक्षाओं को आयोजित करवा रहे हैं. कोविड-19 के चलते छह महीने देरी से चल रहा है जिसे पटरी पर लाने की तैयारी है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कुछ विद्यार्थियों का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हो गया है. ऐसे में सितंबर में उनको परिणाम की आवश्यकता है. इसलिए परीक्षा भी जल्दी आयोजित करवा रहे हैं.

पढ़ें: जेएनयू में मॉनसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

छात्रों का कहना है कि उन्होंने 15 जुलाई को ही अंतिम पेपर दिया था. जिसका परिणाम भी नहीं आया है. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि सेमेस्टर एग्जाम इतनी जल्दी होने से वे पढ़ाई भी नहीं कर पाए हैं. यूनिवर्सिटी में भी पूरी पढ़ाई नहीं हो पाई (KU Students protest of semester exam dates) है. साथ ही कॉलेजों में भी कक्षाएं नहीं लगी थी. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि कोटा विश्वविद्यालय में फॉर्म भरने की लेट फीस से अंतिम तारीख 16 अगस्त थी. जिसके बाद 18 अगस्त तक उन्हें हार्ड कॉपी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा करानी थी. इसके बाद 19 अगस्त को ही टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ऐसे में उन्हें फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन का ही समय मिलेगा.

पढ़ें: अंतिम वर्ष परीक्षा : यूजीसी की गाइडलाइन पर आज आ सकता है फैसला

विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि कॉलेज में 27 अगस्त तक छात्रसंघ चुनाव का शोर (University student election in Rajasthan) रहेगा. इसको लेकर विद्यार्थी आंदोलन भी शुरू करने के मूड में है. दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थी इसको लेकर खुश भी हैं. उनका कहना है कि हमारे कोर्सेज पहले ही काफी देरी से चल रहे हैं. अब यह जल्दी एग्जाम होने से समय से परिणाम भी आ जाएगा.

कोर्स-सेमेस्टर

  • बीएससी - दूसरा, चौथा और छठा
  • बीएससी ऑनर्स फिजिक्स - दूसरा, चौथा और छठा
  • बीएएलएलबी - दूसरा, चौथा, छठा और आठवां
  • एलएलबी - दूसरा, चौथा और छठा बीपीएड - दूसरा व चौथा
  • बीफार्मा - दूसरा, चौथा और छठा
  • एमसीए - दूसरा, चौथा और छठा
  • पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस - दूसरा
  • एमएससी वाइल्डलाइफ - दूसरा
  • एमटेक सोलर एनर्जी - दूसरा
  • एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा
  • एमबीए आईबी - दूसरा और चौथा
  • एमबीए - दूसरा और चौथा
  • एमकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस - दूसरा और चौथा
  • एमएससी फिजिक्स - दूसरा व चौथा
  • एमएससी केमिस्ट्री - दूसरा और चौथा
  • मास्टर इन सोशल वर्क - दूसरा व चौथा
  • एमए हेरिटेज, टूरिज्म, म्यूजिक लॉजी एंड आर्कोलॉजी - दूसरा और चौथा सेमेस्टर
  • एमपीएडी - दूसरा चौथा
  • एलएलएम - दूसरा एमए, एमएससी ज्योग्राफी व मैथमेटिक्स - दूसरा व चौथा
  • एमएससी बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व जूलॉजी - दूसरा और चौथा
  • एमए इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, ड्राइंग व पेंटिंग - दूसरा और चौथा सेमेस्टर
  • एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा और चौथा
Last Updated : Aug 19, 2022, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.