ETV Bharat / city

15 जुलाई से होंगे Kota University के Exam, Time Table जारी - rajasthan news

अनलॉक 2.0 में कोटा यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से टाइम टेबल जारी किया जा चुका है. 15 जुलाई को से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी ने सभी तैयारियां कर ली है. परीक्षा के लिए 52 सेंटर निर्धारित किए हैं.

कोटा यूनिवर्सिटी टाइम टेबल, कोटा न्यूज, Kota News, Kota University Time Table, Kota University Exam
कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी शुरू
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:55 PM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण देश भर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. कॉलेज और स्कूल बंद रहने से कई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया. वहीं राज्य सरकार की गाइडलाइन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी और दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाई गई हैं. ऐसे में अब कोटा यूनिवर्सिटी ने भी 15 जुलाई से परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.

कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी शुरू

कोटा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, 15 जुलाई से शेष परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना काल के चलते सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी थी. वहींं अब बची हुई परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी करके परीक्षाएं करवाई जा रही है. यह फैसला भी राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर लिया गया है.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, परीक्षाओं को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. सभी केंद्र अधीक्षकों को पत्र भेजे गए हैं और उनसे जानना चाहा है कि, किस प्रकार से परीक्षाएं करवाएंगे. इस पर सभी ने आश्वस्त किया है कि, पूरी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. दो गज की दूरी प्रत्येक छात्रों के बीच रखा जाएगा.

ये पढ़ें: कोटा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक और नर्सिंग कर्मी आया चपेट में

उन्होंने बताया कि, छात्रों को भी यह निर्देशित किया गया है कि, प्रत्यक छात्र अपनी पानी की बोतल साथ लाएं. मास्क पहनकर आए और सैनिटाइजर साथ लेकर आए. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हर परीक्षा के बाद सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी. इसमें सभी को ध्यान में रखना होगा क्योंकि, सामूहिक प्रयास से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं.

70 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं

बता दें कि, कोटा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करवाने के लिए 52 सेंटर निर्धारित किए हैं. जिसमें बीए फाइनल, बीकॉम आनर्स पार्ट फर्स्ट, सेकंड और फाइनल, बीएससी थर्ड ईयर, बीपीएड सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी फर्स्ट, थर्ड, और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी. साथ ही एमकॉम की बची हुई परीक्षाओं भी करवाई जाएंगी. यूनिवर्सिटी के करीब 70 हजार छात्र परीक्षाएं देंगे.

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण देश भर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. कॉलेज और स्कूल बंद रहने से कई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया. वहीं राज्य सरकार की गाइडलाइन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी और दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाई गई हैं. ऐसे में अब कोटा यूनिवर्सिटी ने भी 15 जुलाई से परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.

कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी शुरू

कोटा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, 15 जुलाई से शेष परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना काल के चलते सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी थी. वहींं अब बची हुई परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी करके परीक्षाएं करवाई जा रही है. यह फैसला भी राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर लिया गया है.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, परीक्षाओं को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. सभी केंद्र अधीक्षकों को पत्र भेजे गए हैं और उनसे जानना चाहा है कि, किस प्रकार से परीक्षाएं करवाएंगे. इस पर सभी ने आश्वस्त किया है कि, पूरी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. दो गज की दूरी प्रत्येक छात्रों के बीच रखा जाएगा.

ये पढ़ें: कोटा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक और नर्सिंग कर्मी आया चपेट में

उन्होंने बताया कि, छात्रों को भी यह निर्देशित किया गया है कि, प्रत्यक छात्र अपनी पानी की बोतल साथ लाएं. मास्क पहनकर आए और सैनिटाइजर साथ लेकर आए. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हर परीक्षा के बाद सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी. इसमें सभी को ध्यान में रखना होगा क्योंकि, सामूहिक प्रयास से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं.

70 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं

बता दें कि, कोटा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करवाने के लिए 52 सेंटर निर्धारित किए हैं. जिसमें बीए फाइनल, बीकॉम आनर्स पार्ट फर्स्ट, सेकंड और फाइनल, बीएससी थर्ड ईयर, बीपीएड सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी फर्स्ट, थर्ड, और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी. साथ ही एमकॉम की बची हुई परीक्षाओं भी करवाई जाएंगी. यूनिवर्सिटी के करीब 70 हजार छात्र परीक्षाएं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.