ETV Bharat / city

Kota Tragic Accident : लिफ्ट से गर्दन बाहर निकाल कर देखा, फंसने से युवक की मौत - Youth dies due to neck stuck in lift

कोटा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. लिफ्ट से गर्दन बाहर निकाल कर देखने पर एक युवक की गर्दन अचानक फंस गई जिससे उसकी मौके पर मौत (Youth Dies Due To Neck Stuck In Lift) हो गई.

Kota Tragic Accident
विज्ञान नगर थाना
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 11:15 AM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है. 25 वर्षीय युवक लिफ्ट में फंस गया था और बुरी तरह से उसकी गर्दन लिफ्ट और लोहे की एंगल के बीच में आ गई. जिसके चलते वह चिल्लाता रहा, लेकिन जब तक उसकी मदद के लिए अन्य लोग वहां पर पहुंचते युवक की मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें-जिस सांप को पकड़ा उसने पांच बार काटा, वृद्ध की मौत

विज्ञान नगर थाना अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि पवन कुमार दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है. हादसा सर्विस लिफ्ट से हुआ है. मृतक पवन कोटा में कपड़े धोने के काम से जुड़ा हुआ था और शुक्रवार देर रात इंदिरा कॉलोनी की जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वह हॉस्टल है. इस बिल्डिंग में अनिल कुमार ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े धोने का उद्योग भी संचालित किया जाता है. ऐसे में उसके यहां काम करने वाला पवन कुमार कपड़े सुखाने के लिए ओपन लिफ्ट के जरिए जा रहा था.

यह भी पढ़ें- चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

रसोई में अंदर झांकने की कोशिश करते फंसी गर्दन

बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रसोई और लिफ्ट नजदीक ही है. ऐसे में चलती लिफ्ट से पवन ने रसोई में अंदर झांकने की कोशिश की. जिसके बाद लिफ्ट ऊपर पहुंच गई और पवन की गर्दन खिड़की और लिफ्ट की एंगल के बीच में फंस गई और उसकी मौत (Youth Dies Due To Neck Stuck In Lift) हो गई.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Bundi: ट्रक और ट्रोला के बीच भिड़ंत...1 की मौत, 4 घायल

रसोई में एक व्यक्ति चाय बना रहा था. वह उसको देखता हुआ आया उसने लिफ्ट बंद करने की कोशिश भी की. साथ ही पवन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. विज्ञान नगर थाने के एसआई आरिफ मोहम्मद कहना है कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. वे दिल्ली से रवाना हो गए हैं. कोटा आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है. 25 वर्षीय युवक लिफ्ट में फंस गया था और बुरी तरह से उसकी गर्दन लिफ्ट और लोहे की एंगल के बीच में आ गई. जिसके चलते वह चिल्लाता रहा, लेकिन जब तक उसकी मदद के लिए अन्य लोग वहां पर पहुंचते युवक की मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें-जिस सांप को पकड़ा उसने पांच बार काटा, वृद्ध की मौत

विज्ञान नगर थाना अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि पवन कुमार दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है. हादसा सर्विस लिफ्ट से हुआ है. मृतक पवन कोटा में कपड़े धोने के काम से जुड़ा हुआ था और शुक्रवार देर रात इंदिरा कॉलोनी की जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वह हॉस्टल है. इस बिल्डिंग में अनिल कुमार ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े धोने का उद्योग भी संचालित किया जाता है. ऐसे में उसके यहां काम करने वाला पवन कुमार कपड़े सुखाने के लिए ओपन लिफ्ट के जरिए जा रहा था.

यह भी पढ़ें- चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

रसोई में अंदर झांकने की कोशिश करते फंसी गर्दन

बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रसोई और लिफ्ट नजदीक ही है. ऐसे में चलती लिफ्ट से पवन ने रसोई में अंदर झांकने की कोशिश की. जिसके बाद लिफ्ट ऊपर पहुंच गई और पवन की गर्दन खिड़की और लिफ्ट की एंगल के बीच में फंस गई और उसकी मौत (Youth Dies Due To Neck Stuck In Lift) हो गई.

यह भी पढ़ें-Road Accident in Bundi: ट्रक और ट्रोला के बीच भिड़ंत...1 की मौत, 4 घायल

रसोई में एक व्यक्ति चाय बना रहा था. वह उसको देखता हुआ आया उसने लिफ्ट बंद करने की कोशिश भी की. साथ ही पवन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. विज्ञान नगर थाने के एसआई आरिफ मोहम्मद कहना है कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. वे दिल्ली से रवाना हो गए हैं. कोटा आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.