ETV Bharat / city

कोटा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन - vehicle

कोटा जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बाद भी लोग सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे हैं और पुलिस मूक बनी देख रही है.

Vehicles continue to run on roads even after lock down in Kota
कोटा में लॉक डाउन के बाद भी सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 6:39 PM IST

कोटा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बाद भी सोमवार को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी रही. हालांकि पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी की हुई है. इसके बाद भी लोग वाहन लेकर सड़कों पर आते-जाते दिखे.

कोटा में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

कोटा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बीते रविवार को 8 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. जिसमें 6 सितंबर तक शहर में सड़कों पर निकलने पर पाबंदी रहेगी. वहीं सोमवार को लॉकडाउन के बावजूद लोग वाहनों को इधर-उधर दौड़ाते नजर आए. वहीं शहरभर में पुलिस प्रशासन ने अपने अपने स्तर पर नाकेबंदी की हुई है. कई जगह पुलिस खड़ी तो है, लेकिन वाहन चालकों को रोकने की जहमत नहीं कर रही.

people not followed lock down in Kota
कोटा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

यह भी पढ़ें: उदयपुर में सोमवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

लॉकडाउन के दूसरे दिन सोमवार को सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह लोग घूमते नजर आए. दादाबाड़ी पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है, लेकिन वहां भी औपचारिकता ही दिखी. बैरिकेड के पास पुलिसकर्मी आपस में बातें करते दिखे. जबकि लोग बेरोक टोक आते-जाते दिखे. कुछ जगह जरूर पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनको वापस नहीं भेजा जा रहा. वहीं सीएडी दादाबाड़ी एरोड्रम पर भी वाहनों की रेलमपेल नजर आई. जिला प्रशासन के लॉकडाउन की घोषणा का असर लोगों पर दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन कैसे तोड़ी जा सकती है.

कोटा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बाद भी सोमवार को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी रही. हालांकि पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी की हुई है. इसके बाद भी लोग वाहन लेकर सड़कों पर आते-जाते दिखे.

कोटा में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

कोटा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बीते रविवार को 8 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. जिसमें 6 सितंबर तक शहर में सड़कों पर निकलने पर पाबंदी रहेगी. वहीं सोमवार को लॉकडाउन के बावजूद लोग वाहनों को इधर-उधर दौड़ाते नजर आए. वहीं शहरभर में पुलिस प्रशासन ने अपने अपने स्तर पर नाकेबंदी की हुई है. कई जगह पुलिस खड़ी तो है, लेकिन वाहन चालकों को रोकने की जहमत नहीं कर रही.

people not followed lock down in Kota
कोटा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

यह भी पढ़ें: उदयपुर में सोमवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

लॉकडाउन के दूसरे दिन सोमवार को सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह लोग घूमते नजर आए. दादाबाड़ी पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है, लेकिन वहां भी औपचारिकता ही दिखी. बैरिकेड के पास पुलिसकर्मी आपस में बातें करते दिखे. जबकि लोग बेरोक टोक आते-जाते दिखे. कुछ जगह जरूर पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनको वापस नहीं भेजा जा रहा. वहीं सीएडी दादाबाड़ी एरोड्रम पर भी वाहनों की रेलमपेल नजर आई. जिला प्रशासन के लॉकडाउन की घोषणा का असर लोगों पर दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन कैसे तोड़ी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.