कोटा. नगर निगम कोटा-दक्षिण अतिक्रमण रोकने के लिए एक अनूठा प्रयास 'वृक्ष कुंज' अभियान शुरू कर रहा है. इसके तहत जिन स्थानों पर अतिक्रमण आसानी से हो जाता है, उसे रोकने के लिए निगम पौधरोपण का सहारा लेगा.
ऐसा स्थान जहां सरकारी जमीन पर कोई दुकान लगा कर बैठ जाता है या फिर अपने जानवरों को बांध देता है, साथ ही इसके अलावा अपने मकान या दुकान को भी आगे बढ़ा लेते हैं. इन सबको रोकने के लिए निगम पौधारोपण का सहारा लेगा. इन सभी चिन्हित जगह पर बड़ी मात्रा में डिजाइन के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे और उनके सार संभाल का जिम्मा भी स्थानीय कार्मिकों को दिया जाएगा. इस पौधारोपण के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन पर अतिक्रमण होने से बचाया जा सकेगा.
सैकड़ों बार हटाया अतिक्रमण, अब यह प्रयास
सीएडी चौराहे के नजदीक सुलभ शौचालय के पास में नगर निगम के बाहर ही खाली पड़ी जमीन पर सैकड़ों बार अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन वापस अतिकर्मी वहां आकर जम जाते हैं. ऐसे में अब उस जगह पर शेप के अनुसार पौधरोपण किया जा रहा है. ताकि बड़े पेड़ पीछे और छोटे पेड़ आगे लगाए जाएंगे. इसके लिए कार्य भी शुरू करते हुए निर्माण कर दिया गया है.
पढ़ें- Exclusive : पढ़ी-लिखी जनता ही नहीं कर रही कोरोना गाइडलाइन की पालना : डॉ. राजन नंदा
कचरा प्वाइंटों पर भी किया जाएगा पौधरोपण
कोटा के उत्तर और दक्षिण दोनों नगर निगम को 30-30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य स्थानीय निकाय विभाग ने दिया है. सूरजपोल के नजदीक राम तलाई मैदान कचरा प्वाइंट बना हुआ है. आस-पड़ोस के लोगों को भी परेशानी होती है. आवारा जानवर यहां पर कचरे को फैलाते रहते हैं. ऐसे में अब वहां पर बड़ी मात्रा में प्लांटेशन नगर निगम करवा रहा है.
नगर निगम की प्लानिंग कचरा प्वाइंट को भी कवर करने का है. इसी तर्ज पर किशोरपुरा थाने के नजदीक कचरे के ढेर को और चंबल गार्डन के बाहर खाली जगह पर भी बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है.
सड़क किनारे नहीं दिखे लोगों को गंदगी
जवाहर नगर क्षेत्र में रेजोनेंस के नजदीक से बह रहे नाले के किनारे काफी गंदगी नजर आती है. साथ ही घोड़े वाले बाबा चौराहे से इंदिरा गांधी सर्किल की तरफ खाली पड़ी जगह पर फुटकर ठेले वाले आकर अतिक्रमण कर लेते हैं. ऐसे में अब उस जगह पर भी फेंसिंग करवा कर वहां पर पौधरोपण किया जा रहा है. वहीं निगम के सामुदायिक भवन गैराज गोशाला और ट्रेंचिंग ग्राउंड में भी पौधरोपण बड़े स्तर पर किया जाएगा.
सुंदर शहर बनाने की कर रहे हैं कवायद
कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ का कहना है कि वृक्ष कुंज अभियान के तहत लोकल पेड़ों के पौधे लगाने हैं. इनमें कोटा में शीशम और नीम के पौधे लगाए जाएंगे. राठौड़ ने बताया कि इसके साथ ही अच्छे सुंदर दिखने वाले पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि ग्रीन एरिया के साथ शहर सुंदर भी हो. इसमें कई स्पॉट रोड साइड भी है, ताकि शहर वासियों के गुजरने पर उन्हें अच्छा महसूस होगा.
15 जगह चिन्हित, जहां पर आसानी से होता था अतिक्रमण
आयुक्त राठौड़ ने कहा कि शहर में ऐसी कई जगह है, जहां पर या तो लोग अतिक्रमण कर लेते थे या फिर गंदगी फैला देते हैं. कुछ दिनों में ही वहां पर कुछ निर्माण कर लिया जाता था या फिर जगह कचरा प्वाइंट में तब्दील हो जाती थी. ऐसी जगह चिन्हित करने के निर्देश अभियंताओं को दिए गए थे. उन्होने बताया कि अभी तक 15 से ज्यादा जगह चिन्हित की गई है, जहां पर प्लांटेशन की जरूरत है.