कोटा. दक्षिण विधायक संदीप शर्मा नांता स्कूल दादाबाड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए 2 नगर निगम बनाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे शहर का विकास रूक जाएगा. संदीप सिंह ने दावा किया है कि कोटा दक्षिण नगर निगम के 80 वार्डों में से 65 में बीजेपी प्रत्याशी ही विजयी होंगे.
संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा दक्षिण के चुनाव में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनेगा. पिछले 22 महीने में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता बदहाल और त्रस्त है. पूरी सड़कें उखड़ी पड़ी हुई हैं. राज्य सरकार विकास कार्यों को करवाने में पूरी तरह से फेल हुई है.
यह भी पढे़ं: लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति
उन्होंने कहा कि 2 नगर निगम होने से पक्षपात किया जाएगा. लेकिन उसके लिए भी हमारी पार्टी संघर्ष करेगी. कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण को दो भागों में बांट दिया है, लेकिन किसी भी प्रकार का पक्षपात सरकार को नहीं करने दिया जाएगा. संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा दक्षिण विधानसभा के साथ पहले भी पक्षपात पूर्ण रवैया राजस्थान की कांग्रेस सरकार का रहा है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. जीत का दावा करते हुए विधायक ने कहा कि 80 में से 65 वार्डों में बीजेपी के ही पार्षद बनेंगे और जिले में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा.