कोटा। रफ्तार के कहर ने कोटा में दो युवकों की जान ले ली. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में गुरुवार देर रात तेज गति से चल रही बाइक और मेटाडोर (Matador And Bike Collision) में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों (Two Youths Died) की मौके पर ही मौत हो गई.
इस जोरदार भिड़ंत में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. दोनों युवक स्टेशन इलाके के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन एमबीएस अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उनके शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया था. सूचना मिलने पर गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन मीणा सहित अन्य कार्मिक भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के जरिए ही दोनों युवकों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
![blood on road after accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01b-road-accident-01-06aug-pkg-7201654_06082021001405_0608f_1628189045_341.jpg)
पुलिस ने मौके का मुआयना कर बताया कि बंगाली कॉलोनी के पास से गुजर रही सड़क पर पर 80 फ़ीट रोड की तरफ से आ रही मेटाडोर और गुमानपुरा थाने की तरफ से जा रही बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में ये हादसा पेश आया. इस टक्कर में माला रोड आदर्श कॉलोनी निवासी गौरव भाटिया और गांधी कॉलोनी निवासी मनन राठौर की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवकों की उम्र 19 साल है.
इस भिड़ंत में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. युवक भी मेटाडोर से 20 फ़ीट दूर जाकर गिरे. एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी. तो दूसरे के चेहरे इतनी गहरी चोट आई थी कि उसकी आंखें ही बाहर निकल आईं थी. घटना के बाद मेटाडोर चालक, वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.