ETV Bharat / city

कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू - इटावा क्षेत्र

कोटा में नदियां लगातार उफान पर है, जिस से कई गांवों से संपर्क कट गया है. एसडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. इटावा क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा से करीब 250 लोगों को बचाया गया है.

कोटा न्यूज, kota news
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:01 PM IST

कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के चलते चम्बल, कालीसिंध, पार्वती उफान पर है. जिसके चलते 1दर्जन से अधिक गांव टापू बने हुए हैं. वहीं किरपुरिया और रघुनाथपूरा गांव को कोटा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है. किरपुरिया से 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं रघुनाथपुरा से 250 व्यक्तियों को रेस्क्यू करने का अभियान लगातार जारी है.

नदियों में उफान से गांव बने टापू प्रशासन का रेस्क्यू अभियान जारी

पढ़ेंः धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

वहीं पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा, बीडीओ गोपाललाल मीणा, कोटा एसडीआरएफ के इंचार्ज अशोक शर्मा ग्रामीणों को सकुशल निकालने में जुटे हुए हैं. पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा के अनुसार किरपुरिया और रघुनाथपुरा गांवों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है और जहां भी हालत विकट हैं वहां सर्च अभियान जारी रहेगा. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

कोटा. जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के चलते चम्बल, कालीसिंध, पार्वती उफान पर है. जिसके चलते 1दर्जन से अधिक गांव टापू बने हुए हैं. वहीं किरपुरिया और रघुनाथपूरा गांव को कोटा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है. किरपुरिया से 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं रघुनाथपुरा से 250 व्यक्तियों को रेस्क्यू करने का अभियान लगातार जारी है.

नदियों में उफान से गांव बने टापू प्रशासन का रेस्क्यू अभियान जारी

पढ़ेंः धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

वहीं पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा, बीडीओ गोपाललाल मीणा, कोटा एसडीआरएफ के इंचार्ज अशोक शर्मा ग्रामीणों को सकुशल निकालने में जुटे हुए हैं. पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा के अनुसार किरपुरिया और रघुनाथपुरा गांवों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है और जहां भी हालत विकट हैं वहां सर्च अभियान जारी रहेगा. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:हाडौती की नदियों के विकराल रूप का दिख रहा असर
इटावा उपखंड क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांव टापू में तब्दील
Sdrf की टीमें लगातार सर्च अभियान चलाकर लोगो को निकाल रही सुरक्षित
प्रशासन ने रघुनाथपुरा गांव में चलाया रेस्क्यू अभियान
250 लोगो को सुरक्षित निकालकर पहुंचाया बंबूलिया स्कूल में Body:इटावा पीपल्दा

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के चलते चम्बल,कालीसिंध,पार्वती नदिया अपना विकराल रूप के ले रही है जिसके चलते 1दर्जन से अधिक गांव टापू बने हुए है वही किरपुरिया व रघुनाथपूरा गांव को कोटा से पहुंची sdrf की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है किरपुरिया से 150लोगो को रेस्क्यू किया गया है वही रघुनाथपुरा से 250 व्यक्तियों को रेस्क्यू करने का अभियान लगातार जारी है पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा,बीडीओ गोपाललाल मीणा,कोटा sdrf के इंचार्ज अशोक शर्मा ग्रामीणों को सकुशल निकालने में जुटे हुए हैConclusion:पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा के अनुसार किरपुरिया व रघुनाथपुरा गांवो को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है और जहाँ भी हालत विकट है वहा सर्च अभियान जारी रहेगा और लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.