कोटा. रामगंजमंडी से भाजपा विधायक इन दिनों शहर को कचरा एवं पॉलिथीन मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं. लेकिन उनके इस अभियान से ज्यादा चर्चा उनका एक वीडियो बन गया है. वो कभी गंदगी फैलाने वाले लोगों को डराते-धमकाते नजर आ रहे हैं, तो कभी मंदिर में पहुंच कर लोगों के बीमार होने एवं नुकसान पहुंचाने की प्रार्थना मां दुर्गा से करते नजर आ रहे हैं. विधायक के कुछ ऐसे ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मदन दिलावर ने पहली बार रामगंजमंडी से विधायक बनते ही पॉलिथीन और कचरा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. विधायक दिलावर खुद सफाई कर रहे है, तो लोगों को भी सफाई को लेकर जागरूक कर रहे है. कभी वो खुद हाथों से कचरा फेंक रहे हैं तो कभी नालियों की भी सफाई के साथ गरीब लोगों के पैर तक धोने से नहीं चूक रहे.
पढ़ेंः गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर ये क्या बोल गए विधायक दिलावर, वीडियो वायरल
आमतौर पर मंदिरों में लोग अपने साथ दूसरों के लिए भी धन, धान्य एवं समृद्धि की कामना करते है, लेकिन विधायक दिलावर मां दुर्गा के पांडाल में खड़े होकर अजीब ही प्रार्थना कर रहे हैं. वो मां दुर्गा से गंदगी फैलाने वाले एवं कागज के गिलासों में चाय पीने वाले लोगों को बीमार करने और उनके घर में किसी के के हाथ तो किसी के पैर तोड़ने तो किसी को नुकसान पहुंचाने की प्रार्थना कर रहे हैं.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना
बता दें ये वही विधायक हैं जिन्होंने हाल ही में प्लास्टिक का उपयोग करने को लेकर खुद पर ही जुर्माना लगा दिया था. विधायक ने गलती से प्लास्टिक का उपयोग करने की बात कहते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना कलेक्टर को जमा कराया था. अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर एक बार फिर अपनी अजीबो-गरीब प्रार्थना को लेकर चर्चा में आ गए हैं.