कोटा. नयापुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मैरिज ब्यूरो का खुलासा (Fraud marriage bureau in Kota) किया है. जिसमें 5 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है.
ये आरोपी आकाशवाणी कॉलोनी में संजोग नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो चला रहे थे. जिसके जरिए ये लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 18 मोबाइल व एक रजिस्टर भी जब्त किया गया है जिसमें सभी कॉलिंग का रिकॉर्ड हैं. आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Oxygen Cylinder Regulator Scam: ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी
ऐसे फंसाते थे युवाओं को
एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की प्लानिंग शुरू की थी. फेसबुक आईडी पर शादी के इच्छुक युवक-युवतियों को मैसेज किया जाता था. साथ ही उनसे फोन कर नंबर ले लिए जाते थे और उस पर बायोडाटा बना कर भेजा जाता था. युवकों को लड़कियों से कॉलिंग करा बायोडाटा मंगवाते थे. बाद में उन्हें फर्जी फोटोग्राफ्स और बॉयोडाटा दिखाकर शादी का झांसा देते थे.
हिंगड़ ने बताया कि आरोपियों के साथियों के बैंक अकाउंट में पैसे डलवा लिए जाते थे. शादी के इच्छुक व्यक्ति से 2 से 21 हजार रुपए तक लिए जाते थे. इसके बाद उस पीड़ित व्यक्ति का फोन उठाना बंद कर दे देते थे. साथ ही जो भी टॉरगेट मिलता था, उसमें से 10 फीसदी राशि कॉलिंग करने वाली महिला कर्मचारी को देते थे. इस मामले में पुलिस ने प्रणव कुमार शर्मा, राकेश कुमार, पुरुषोत्तम रावल, नेहा शर्मा, इप्तिसम, अलका शर्मा, सिमरन व पूजा वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है.