कोटा. शहर में बेवजह सड़कों पर घूमते और जन अनुशासन पखवाड़े की अवहेलना करते हुए लोगों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत आज दिन भर में शहर भर के अलग-अलग स्थानों से 56 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इन सब लोगों को जिला कलेक्टर के आदेश के तहत ही सोफिया स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया.
पढ़ें: शादी में ज्यादा समय लगने पर एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
इसके अलावा शाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर पहुंची और इन सभी लोगों के नमूने कोविड के लिए गए हैं. इसके बाद ही ने रिलीज किया जाएगा, इसके पहले इन्हें अपने घर से दूर यहां पर ही रखा जाएगा. कुछ लोग ऐसे हैं जो कि बहाने भी बना रहे थे कि वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए निकले थे और कुछ का कहना है कि वह सब्जी लेने जाने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते इन पर कार्रवाई हो गई है.
किशोरपुरा थाना एसएचओ शंभू सिंह का कहना है कि शहर के अलग-अलग स्थानों से लाए गए इन लोगों को सोफिया स्कूल गेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख दिया गया है. यहां पर इनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. इसके साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाएगा. उसके बाद ही इन लोगों को यहां से छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर प्रदेश सरकार ने रिव्यू पुलिस जिलों का लिया था. जिसमें कोटा पुलिस फिसड्डी सामने आई थी.
इसमें महज 40 फ़ीसदी ही जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाना कोटा पुलिस के जरिए सामने आया था. जबकि अन्य जिलों में यह आंकड़ा 80 से 90 फीसदी था. जिसके बाद ही कोटा पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. शहर के चौराहों से लेकर गली मोहल्लों तक में घूमने वाले लोगों को भी इस में पकड़ा गया है. चिकित्सा विभाग की तरफ से मेडिकल ऑफिसर डॉ. सौरभ शर्मा भी यहां पर पहुंचे. उन्होंने आईएलआई जांच भी देखी गई है. सभी लोगों के नमूने कॉविड 19 के लिए लिए गए हैं. इनमें जो संक्रमित लोग होंगे. उनको होम क्वॉरेंटाइन बाद में किया जा सकता है. साथ ही जो लोग बेवजह घूमते हुए मिले थे उन पर कोविड-19 पालना नहीं करने की कार्रवाई भी आगे होगी.
सोशल डिस्टेंस बनाकर इन सभी लोगों के रहने खाने-पीने का पूरा इंतजाम पुलिस ने कर दिया है. साथ ही इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखा जाएगा. साथ ही पुलिस का सख्त पहरा भी यहां पर होगा. किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. उसे सोने के लिए पर्याप्त जगह दे दी गई है.