कोटा. राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी ने सोमवार को पदोन्नति कैडर गठन की मांग करते हुए कलेक्टरेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. 2 घंटे तक चले इस सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारीयों ने अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
फार्मासिस्ट कर्मचारीयों का कहना है कि पदोन्नति कैडर गठन की मांग को लेकर हम ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी फार्मासिस्ट कर्मचारी पिछले 25 सालों से कैडर गठन करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन हमारी मांग पर कोई कदम उठा ही नहीं रहा है. जिसके कारण हमें फार्मासिस्ट की पोस्ट से ही रिटायर होना पड़ रहा है.
पढ़ें. स्पेशल: नई मिसाल...'बंजर' भूमि पर बना दिया Garden
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पूरे भारत में हमेशा से प्रथम आती है. फिर भी फार्मासिस्ट के साथ अन्याय हो रहा है. इसके लिए हम काफी सालों से ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुन ही नहीं रहा है. अब हम पदोन्नति कैडर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, संलग्न चिकित्सालय के अधीक्षकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप रहे हैं.