कोटा. वैट के विरोध में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की प्रदेश व्यापी हड़ताल में कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी शामिल हुई. इसके चलते हाड़ौती के 300 से ज्यादा पेट्रोल पंपों में आज सुबह 6:00 बजे से हड़ताल है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.
जो लोग अपने वाहनों में फ्यूल नहीं डलवा पाए थे. अब वह परेशान हो रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं जिन्हें बाहर जाना था, लेकिन अपने वाहनों को नहीं चला पा रहे हैं. वह पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं, लेकिन वहां पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने के चलते परेशानी हो रही है. कोटा से बारां जा रहे शफी खान ने कहा कि अब उन्हें अपने वाहन को यहीं खड़ा करना पड़ेगा. क्योंकि उसमें डीजल नहीं है और सप्लाई भी उन्हें नहीं मिल पा रही है.
पढ़ें: भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
वहीं टैक्सी चलाने वाले कई चालकों का कहना है कि आज उनका धंधा बंद ही रहेगा, क्योंकि उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पाएगा. कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में 7 से 8 रुपए सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. राजस्थान में वेट ज्यादा है, ऐसे में हरियाणा से चलने वाला एक ट्रक ड्राइवर वही से ही फ्यूल लेकर चलता है. जिसको पर उसको 2400 से 2500 रुपए का फायदा 300 लीटर फ्यूल डलवाने पर होता है, यह नुकसान कोटा राजस्थान के पेट्रोल पंप डीलर्स को उठाना पड़ रहा है. करीब 25 फीसदी सेल कम हो गई है. इसके चलते पेट्रोल पंप डीलर्स को नुकसान हो रहा है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 200 रोगी हुए लाभान्वित
वहीं राजस्थान सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी का कहना है कि पेट्रोल पंप चलाना असंभव हो गया है. पड़ोसी राज्यों में वेट कम होने के चलते राजस्थान के 17 से 18 जिलों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. बेदी ने कहा कि जीएसटी में पेट्रोलियम उत्पादों को शामिल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 2 माह में वैट बढ़ाने से 128 करोड़ का नुकसान राजस्थान सरकार को हुआ है.
कोटा के पेट्रोल पंप डीलर झालावाड़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने पहले मीटिंग की इसके साथ ही समूचे हाड़ौती के पेट्रोल पम्प बंद की मॉनिटरिंग भी करते रहे. इस दौरान विनय तुलसियान, दीपक गुप्ता कैथून, संजय बाकलीवाल, अंकुश माहेश्वरी सहित अन्य पेट्रोल पंप डीलर मौजूद रहे. आपको बता दें कि 23 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से लेकर 24 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे तक पेट्रोलियम डीलर्स ने पूरे प्रदेश में हड़ताल का आह्वान किया है इसके चलते हाडोती में करीब 10 लाख पेट्रोल और 20 लाख लीटर डीजल की बिक्री प्रभावित होगी.
पढ़े:कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार
भीलवाड़ा में भी असर, सभी 154 पेट्रोल पंप बंद
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सरकार से वेट कम करने की मांग को लेकर आज भीलवाड़ा में सभी पेट्रोल पम्प बंद का व्यापक असर देखा सुबह से पेट्रोल भरवाने के लिए आमजन इस पम्प से उस पम्प तक घूमते नजर आए. पेट्रोल पम्प बंद होने के कारण कई लोगों को तो अपनी यात्रा को भी रोकनी पड़ी. पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा वेट बढ़ोतरी के कारण प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव 5 से 9 रुपए तक बढ़ गए हैं जिसके कारण महंगाई की मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त भार ओर भी बढ़ गया है. भीलवाड़ा जिले में 154 पेट्रोल पम्प हैं और सभी पेट्रोल पम्प बंद हैं.