ETV Bharat / city

कोरोना सैंपलिंग में लगे स्टाफ को दिवाली का 'अनोखा' तोहफा, चिकित्सा विभाग ने समाप्त की सभी सेवाएं - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 35 संविदा कार्मिकों की दिवाली इस बार सूखी ही रहने वाली है. क्योंकि उन्हें मिठाई और बोनस तो मिलने से रहा, इसकी जगह नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अचानक से आज इन सभी 35 कार्मिकों की सेवा हो तो समाप्त कर दिया, जो कि कोविड-19 के पूरे कालखंड में कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग में जुटे हुए थे.

medical and health department
कोरोना सैंपलिंग में लगे स्टाफ को दिवाली का अनोखा तोहफा
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:35 PM IST

कोटा. दीपावली के मौके पर सभी कार्मिकों को बोनस और मिठाई दी जाती है, लेकिन कोटा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 35 संविदा कार्मिकों की दिवाली इस बार सूखी ही रहने वाली है. क्योंकि उन्हें नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा है.

ऐसे में आज इन कार्मिकों ने विरोध भी जताया. जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर अधिकारियों को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. इन कार्मिकों का कहना है कि उन्होंने पूरे डेढ़ साल तक मेहनत करके कोरोना में जान की परवाह किए बगैर काम किया है. जिसका उन्हें इस तरह से इनाम दिया गया है. यह सभी कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक फर्म अल्फा एक्स सोल्जर मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए लगे हुए थे.

पढ़ें : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी

यह सभी कार्मिक जुलाई 2020 से ही सैंपलिंग का कार्य कर रहे थे, जो कि घरों पर जाकर लोगों के सैंपल भी लेते थे. इनमें लगे हुए कार्मिकों का कहना है कि जब वे सैंपलिंग में ड्यूटी कर रहे थे, तब अपने घरों पर भी नहीं जाते थे. इन लोगों का यह भी कहना है कि हमें पहले से किसी तरह का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है.

सभी का यह भी कहना है कि हमें तो दिवाली पर घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. सभी ने दोबारा नौकरी लगाने की मांग की है. इन कर्मचारियों में अनिल मेघवाल, बृजराज, फारूक, मनीष, पीयूष, अंतिमा, हेमराज, लेखराज सहित कई लोग शामिल हैं.

इस संबंध में संवेदक फर्म के जयेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिला था, जो उन्होंने इन कार्मिकों तक पहुंचा दिया है. जिसमें सरकार ने इन लोगों के लिए बजट नहीं होने की बात कही है. यह सब लोग ड्यूटी पर पहुंच गए थे और कुछ लोगों ने ड्यूटी भी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें पत्र देखकर सेवा समाप्ति के लिए बता दिया है.

कोटा. दीपावली के मौके पर सभी कार्मिकों को बोनस और मिठाई दी जाती है, लेकिन कोटा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 35 संविदा कार्मिकों की दिवाली इस बार सूखी ही रहने वाली है. क्योंकि उन्हें नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा है.

ऐसे में आज इन कार्मिकों ने विरोध भी जताया. जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर अधिकारियों को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. इन कार्मिकों का कहना है कि उन्होंने पूरे डेढ़ साल तक मेहनत करके कोरोना में जान की परवाह किए बगैर काम किया है. जिसका उन्हें इस तरह से इनाम दिया गया है. यह सभी कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक फर्म अल्फा एक्स सोल्जर मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए लगे हुए थे.

पढ़ें : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी

यह सभी कार्मिक जुलाई 2020 से ही सैंपलिंग का कार्य कर रहे थे, जो कि घरों पर जाकर लोगों के सैंपल भी लेते थे. इनमें लगे हुए कार्मिकों का कहना है कि जब वे सैंपलिंग में ड्यूटी कर रहे थे, तब अपने घरों पर भी नहीं जाते थे. इन लोगों का यह भी कहना है कि हमें पहले से किसी तरह का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है.

सभी का यह भी कहना है कि हमें तो दिवाली पर घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. सभी ने दोबारा नौकरी लगाने की मांग की है. इन कर्मचारियों में अनिल मेघवाल, बृजराज, फारूक, मनीष, पीयूष, अंतिमा, हेमराज, लेखराज सहित कई लोग शामिल हैं.

इस संबंध में संवेदक फर्म के जयेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिला था, जो उन्होंने इन कार्मिकों तक पहुंचा दिया है. जिसमें सरकार ने इन लोगों के लिए बजट नहीं होने की बात कही है. यह सब लोग ड्यूटी पर पहुंच गए थे और कुछ लोगों ने ड्यूटी भी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें पत्र देखकर सेवा समाप्ति के लिए बता दिया है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.