कोटा. नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को गोबरिया बावड़ी स्थित एक हॉस्टल पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज किया. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार गोबरिया बावडी कच्ची बस्ती मे एक तीन मंजिला मकान हॉस्टल के रूप मे संचालित है. इस हॉस्टल में 1 अप्रैल 2019 को खाना बनाते समय आग लगी थी, जिसमें एक स्टूडेंटस तीसरी मंजिल से कूदने के कारण घायल हो गया था.
घटना के बाद हॉस्टल के अंदर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि हॉस्टल के अंदर फायर सेफ्टी का कोई साधन नहीं था और फायर NOC भी नहीं था. हॉस्टल संचालक को इस पर नोटिस और फायर उपकरण आदि लगाने के पत्र भी अग्निशमन विभाग ने दिए, लेकिन उसका अब तक कोई उत्तर नहीं दिया गया.
पढ़ें- जयपुर: चाकसू में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2500 लीटर वाश नष्ट
मामले में विधायक भरत सिंह ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जवाब मांगा था, जिस पर कलेक्टर ने हॉस्टल संचालक को नोटिस दिया था. हॉस्टल संचालक की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को कार्रवाई की गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली
कोटा जिले के दीगोद कस्बे में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को किसानों के सम्मान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीगोद उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.