कोटा. मेयर पद की वोटिंग के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. कोटा दक्षिण नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी आरडी मीणा और कोटा उत्तर नगर निगम के मोहम्मद ताहिर के निर्देशन में ये चुनाव होगा. कोटा उत्तर में महापौर पद के लिए निर्वाचन राजीव गांधी भवन नगर निगम कोटा के ए-ब्लॉक की सैकेंड फ्लोर पर होगा. वहीं, दक्षिण के लिए बी-ब्लॉक स्थित मुख्य सभागार में वोटिंग होगी. जहां पर कोटा उत्तर के 70 और दक्षिण के 80 वार्ड पार्षद मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दूसरी तरफ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और शहर एसपी गौरव यादव भी नगर निगम पहुंचे. उन्होंने व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत उत्तर के पार्षदों के आने और जाने की व्यवस्था अलग रास्ते से होगी. वहीं दक्षिण के पार्षद भी अलग ही रास्ते से आएंगे जाएंगे. नगर निगम भवन में भी बीच में बैरिकेटिंग की जाएगी ताकी उत्तर और दक्षिण के पार्षद एक दूसरी जगह नहीं जा सकें.
नगर निगम के मुख्य द्वार के बाहर का रास्ता बंद होगा. सीआईडी से चंबल गार्डन जाने वाले मार्ग पर आवागमन रोका जाएगा. यहां आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, राजेश मील पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा व भगवान सिंह हिंगड़ सहित कई अधिकारी मौजूद थे. आपको बता दें कि कोटा दक्षिण में रोमांचक मुकाबला है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस 36-36 वार्ड में जीती थी. जबकि 8 निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में महापौर के चुनाव में मुख्य भूमिका आठ निर्दलीय निभाएंगे. किसी भी पार्टी को अपना महापौर और बोर्ड बनाने के लिए 41 पार्षदों का सपोर्ट चाहिए होगा.
दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी के विवेक राजवंशी का मुकाबला कांग्रेस के राजीव अग्रवाल से है. वहीं कांग्रेस उत्तर में 47 और भाजपा 14 वार्डों पर जीती थी, जबकि 9 पर निर्दलीय काबीज हुए हैं. यहां पर कांग्रेस के मंजू मेहरा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की संतोष बैरवा से है.