ETV Bharat / city

विश्व स्वास्थ्य दिवस: आईएमए ने कैम्प लगाकर आरएसी के जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - कोटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बुधवार को कोटा आईएमए ने आरती ग्राउंड स्थित ऑक्सीजन एरिया में स्वास्थ्य कैंप लगाकर आरएसी के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की.

health test of RAC jawans, free medical camp in Kota
आईएमए ने कैम्प लगाकर आरएसी के जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:11 PM IST

कोटा. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आईएमए कोटा की ओर से बुधवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड कोटा (आक्सीजन एरिया) पर किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की.

आईएमए ने कैम्प लगाकर आरएसी के जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण' है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय यादव (आईपीएस) कमांडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा थे. अध्यक्षता डॉ. विजय सरदाना, प्राचार्य एवं नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एस सान्याल पूर्व आईएमए अध्यक्ष रहे.

अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि यह विश्व स्वास्थ्य दिवस, हम लोगों को एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए, लोगों को एक साथ लाने के लिए, स्वास्थ्य असमानताओं को खत्म करने के लिए मनाया गया है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए ये चिकित्सा शिविर आयोजित किया रहा है. सचिव डॉ. अमित व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाओ और स्वस्थ्य रहने के लिए विशेष परामर्श भी दिया गया. भागदौड़ भरी इस जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ें- बेरोजगार महासंघ संघ के अध्यक्ष ने शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि आज पूरा प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ चलना होगा, ताकि कोरोना की दूसरी लहर से सुरक्षित बचे रहें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना यही हमारा पहला काम है.

कोटा. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आईएमए कोटा की ओर से बुधवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड कोटा (आक्सीजन एरिया) पर किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की.

आईएमए ने कैम्प लगाकर आरएसी के जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण' है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय यादव (आईपीएस) कमांडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा थे. अध्यक्षता डॉ. विजय सरदाना, प्राचार्य एवं नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एस सान्याल पूर्व आईएमए अध्यक्ष रहे.

अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि यह विश्व स्वास्थ्य दिवस, हम लोगों को एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए, लोगों को एक साथ लाने के लिए, स्वास्थ्य असमानताओं को खत्म करने के लिए मनाया गया है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए ये चिकित्सा शिविर आयोजित किया रहा है. सचिव डॉ. अमित व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाओ और स्वस्थ्य रहने के लिए विशेष परामर्श भी दिया गया. भागदौड़ भरी इस जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ें- बेरोजगार महासंघ संघ के अध्यक्ष ने शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि आज पूरा प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ चलना होगा, ताकि कोरोना की दूसरी लहर से सुरक्षित बचे रहें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना यही हमारा पहला काम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.