कोटा. कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोटा में संक्रमितों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कोटा में सोमवार को 945 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. वहीं 7 कोरोना संक्रमितों कि मौत भी हो गई. पूरे राजस्थान में 16 हजार 487 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 160 कोरोना रोगियों की मौत हुई है.
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही की जाए धार्मिक आयोजन
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में धार्मिक गुरुओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहर काजी अनवर अहमद, पूर्व मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मौलाना फजले हक सहित विभिन्न नागरिकों ने भाग लिया.
जिला कलेक्टर ने धार्मिक गुरुओं से आह्वान किया कि आने वाले धार्मिक आयोजनों को देखते हुए इन आयोजनों में कोरोना गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने की बात कही. बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्रों में धार्मिक गुरुओं से मोजीज व्यक्तियों के नाम प्राप्त कर ऐसे पांच नागरिकों के पास जारी करें.
उन्होंने कहा कि आने वाली ईद में संबंधित क्षेत्रों के थाना अधिकारियों द्वारा जारी किए गए पास धारक ही ईदगाह स्थल पर जाकर अपने-अपने क्षेत्रों में नमाज अदा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इन सबके अलावा नागरिकों से अपील की जाए कि वे अपने अपने घरों में रहकर ही इन धार्मिक आयोजनों को मनाएं. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने एवं प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप धार्मिक आयोजन मनाने का आश्वासन दिया.