ETV Bharat / city

कोटा: जिला कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम को लेकर ली समीक्षा बैठक - District Collector

कोटा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की बात कही.

Kota News, Corona epidemic, कोरोना रोकथाम, समीक्षा बैठक, जिला कलेक्टर
कोटा में कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 8:14 AM IST

कोटा. जिले में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा और कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी विभागों को सक्रियता के साथ भागीदारी निभाते हुए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने एवं सुविधाओं के विस्तार में सभी अधिकारी स्वप्रेरणा से कार्य करें.

पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

जिला कलेक्टर ने सर्दी के मौसम के मद्देनजर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. ऐसे में आम नागरिकों को समझाना होगा कि कोरोना अभी गया नहीं है, बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकले और अनावश्यक भ्रमण नहीं करें.उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए जांच के दौरान गाइडलाइंस की पालना की जाए. साथ ही जिलेभर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की. उन्होंने कोरोना रोगियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए.

कोटा में कलेक्टर ने ली बैठक

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को मास्क, जागरूकता के लिए फ्लैक्स, पंपलेट और पोस्टर का वितरण करने के लिए कहा. कोरोना पॉजिटिव रोगी के क्षेत्रों में निरन्तर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. नगर निगम दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने आम लोगों की जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार रथों को क्षेत्र में निरंतर जारी रखने, निजी अस्पतालों में भी कोरोना रोगियों की जांच की मॉनिटरिंग करने की बात कही. नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में स्वप्रेरणा से आम लोगों को कोरोना गाईडलाइंस की पालना के लिए सचेत करें. कचरा संग्रहण वाहनों से प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय सामाजिक व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लेकर कोरोना बचाव की जानकारी दें.

पढ़ें: राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में सदस्य के लिए मांगे आवेदन, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड़, सचिव यूआईटी राजेश जोशी, प्राचार्य मेेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना और अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार के कार्य को समय पर पूरा कराने और निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में आने वाले अन्य मरीजों का समय पर इलाज करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर समय पर जांच की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही गम्भीर रोगियों को अस्पतालों में बेड और आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन की सुविधा समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

लापरवाह लोगों को चिन्हित कर की जाय कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने घर पर आइसोलेट किए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा दिए जाने के साथ ही निरंतर जांच एवं निगरानी के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. साथ ही लापरवाह नागरिकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने बाजारों में मास्क और सामाजिक दूरी की अनिवार्यता को लागू करते हुए निरंतर निगरानी रखने और लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.

कोटा. जिले में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा और कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी विभागों को सक्रियता के साथ भागीदारी निभाते हुए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने एवं सुविधाओं के विस्तार में सभी अधिकारी स्वप्रेरणा से कार्य करें.

पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

जिला कलेक्टर ने सर्दी के मौसम के मद्देनजर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. ऐसे में आम नागरिकों को समझाना होगा कि कोरोना अभी गया नहीं है, बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकले और अनावश्यक भ्रमण नहीं करें.उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए जांच के दौरान गाइडलाइंस की पालना की जाए. साथ ही जिलेभर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की. उन्होंने कोरोना रोगियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए.

कोटा में कलेक्टर ने ली बैठक

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को मास्क, जागरूकता के लिए फ्लैक्स, पंपलेट और पोस्टर का वितरण करने के लिए कहा. कोरोना पॉजिटिव रोगी के क्षेत्रों में निरन्तर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. नगर निगम दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने आम लोगों की जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार रथों को क्षेत्र में निरंतर जारी रखने, निजी अस्पतालों में भी कोरोना रोगियों की जांच की मॉनिटरिंग करने की बात कही. नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में स्वप्रेरणा से आम लोगों को कोरोना गाईडलाइंस की पालना के लिए सचेत करें. कचरा संग्रहण वाहनों से प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय सामाजिक व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लेकर कोरोना बचाव की जानकारी दें.

पढ़ें: राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में सदस्य के लिए मांगे आवेदन, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड़, सचिव यूआईटी राजेश जोशी, प्राचार्य मेेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना और अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार के कार्य को समय पर पूरा कराने और निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में आने वाले अन्य मरीजों का समय पर इलाज करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर समय पर जांच की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही गम्भीर रोगियों को अस्पतालों में बेड और आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन की सुविधा समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

लापरवाह लोगों को चिन्हित कर की जाय कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने घर पर आइसोलेट किए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा दिए जाने के साथ ही निरंतर जांच एवं निगरानी के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. साथ ही लापरवाह नागरिकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने बाजारों में मास्क और सामाजिक दूरी की अनिवार्यता को लागू करते हुए निरंतर निगरानी रखने और लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.