ETV Bharat / city

तेज आवाज को लेकर मल्टीस्टोरी में रहने वाले 2 परिवार झगड़े, एक ने दूसरे पर तानी बंदूक, घटना CCTV में कैद - घटना सीसीटीवी में कैद

शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के एक बिल्डिंग में पड़ोसी के फ्लैट से तेज आवाज आने पर टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. पड़ोसी ने तैश में आकर युवक पर हमला कर दिया और बंदूक तान दी. पढे़ं पूरा मामला...

dispute between neighbor in kota, kota latest hindi news
कोटा में दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा...
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:53 PM IST

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के एक बिल्डिंग में पड़ोसी के फ्लैट से तेज आवाज आने पर टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. पड़ोसी ने तैश में आकर युवक पर हमला कर दिया और बंदूक तान दी. जिससे लोगों में दहशत मच गई. घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि बंदूक एयर गन थी, जिसे जप्त कर लिया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई...

जानकारी के अनुसार, कोटा विश्वविद्यालय के सामने स्थित सुमंगलम के एक फ्लैट में डॉ. मधु सिंह अपने पति अनिल जांगिड़ के साथ रहती हैं. वहीं उनके ठीक ऊपर फ्लैट में किराए पर नितेश मीणा अपनी पत्नी भारती मीणा के साथ रहते हैं. बीती दिवाली के पहले धनतेरस की रात को देर रात 11 बजे नितेश मीणा के रिश्तेदार आए हुए थे, जो तेज आवाज में बातें कर रहे थे. इस पर डॉ. मधु सिंह और उनके पति अनिल जांगिड़ ने आपत्ति जताई थी. इस दिन भी हल्की कहासुनी हुई थी.

पढ़ें: झालावाड़: टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद सभी को बैठाकर उनके साथ मामले को सुलझा दिया था. इसके बाद कल देर रात भी नितेश मीणा के फ्लैट से तेज आवाज आने पर अनिल जांगिड़ ने उन्हें फोन किया और आपत्ति जताई थी. जिसके बाद नितेश मीणा ने अनिल जांगिड़ को बाहर बुलाया और दोनों के बीच विवाद हो गया. साथ ही अनिल जांगिड़ ने आरोप लगाया है कि नितेश मीणा ने उनके ऊपर रिवाल्वर तान दी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नितेश मीणा के पास से उक्त रिवाल्वर को जप्त किया गया, जो एयरगन निकली है. साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है.

पढ़ें: कोटा: घर के पास गांजा पीने से मना किया तो युवक पर किया चाकू से हमला

पहले पक्ष डॉ. मधु सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पति अनिल जांगिड़ पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश की गई. वहीं, नितेश मीणा की पत्नी भारती मीणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि धनतेरस के दिन देर रात 11 बजे जब बातचीत कर रहे थे, तो अनिल जांगिड़ और उनकी पत्नी डॉ. मधु सिंह उनके फ्लैट पर आए और उनसे बदतमीजी शुरु कर दी. जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. इस संबंध में पुलिस ने दोनों शिकायत आने की बात तो स्वीकार ली है, लेकिन मुकदमा दर्ज करने से भी इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि थानाधिकारी संदीप बिश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं और दोनों पक्षों को दोबारा थाने पर बुलाया गया है.

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के एक बिल्डिंग में पड़ोसी के फ्लैट से तेज आवाज आने पर टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. पड़ोसी ने तैश में आकर युवक पर हमला कर दिया और बंदूक तान दी. जिससे लोगों में दहशत मच गई. घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि बंदूक एयर गन थी, जिसे जप्त कर लिया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई...

जानकारी के अनुसार, कोटा विश्वविद्यालय के सामने स्थित सुमंगलम के एक फ्लैट में डॉ. मधु सिंह अपने पति अनिल जांगिड़ के साथ रहती हैं. वहीं उनके ठीक ऊपर फ्लैट में किराए पर नितेश मीणा अपनी पत्नी भारती मीणा के साथ रहते हैं. बीती दिवाली के पहले धनतेरस की रात को देर रात 11 बजे नितेश मीणा के रिश्तेदार आए हुए थे, जो तेज आवाज में बातें कर रहे थे. इस पर डॉ. मधु सिंह और उनके पति अनिल जांगिड़ ने आपत्ति जताई थी. इस दिन भी हल्की कहासुनी हुई थी.

पढ़ें: झालावाड़: टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद सभी को बैठाकर उनके साथ मामले को सुलझा दिया था. इसके बाद कल देर रात भी नितेश मीणा के फ्लैट से तेज आवाज आने पर अनिल जांगिड़ ने उन्हें फोन किया और आपत्ति जताई थी. जिसके बाद नितेश मीणा ने अनिल जांगिड़ को बाहर बुलाया और दोनों के बीच विवाद हो गया. साथ ही अनिल जांगिड़ ने आरोप लगाया है कि नितेश मीणा ने उनके ऊपर रिवाल्वर तान दी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नितेश मीणा के पास से उक्त रिवाल्वर को जप्त किया गया, जो एयरगन निकली है. साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है.

पढ़ें: कोटा: घर के पास गांजा पीने से मना किया तो युवक पर किया चाकू से हमला

पहले पक्ष डॉ. मधु सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पति अनिल जांगिड़ पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश की गई. वहीं, नितेश मीणा की पत्नी भारती मीणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि धनतेरस के दिन देर रात 11 बजे जब बातचीत कर रहे थे, तो अनिल जांगिड़ और उनकी पत्नी डॉ. मधु सिंह उनके फ्लैट पर आए और उनसे बदतमीजी शुरु कर दी. जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. इस संबंध में पुलिस ने दोनों शिकायत आने की बात तो स्वीकार ली है, लेकिन मुकदमा दर्ज करने से भी इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि थानाधिकारी संदीप बिश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं और दोनों पक्षों को दोबारा थाने पर बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.