कोटा. शहर के दौरे पर रहे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा को हम पर्यटन सिटी बनाएंगे. चंबल का रिवर फ्रंट साबरमती के फ्रंट से भी बेहतर होगा. धारीवाल ने कोटा में विजयवीर क्लब स्टेडियम में यूआईटी की तरफ से तैयार किए बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री धारीवाल ने बैडमिंटन पर भी हाथ आजमाए.
धालीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि कोटा को पर्यटन सिटी बनाने की कोशिश है. हम चाहते हैं कि पूरे देश से कोटा में पर्यटक आएं. उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती नदी पर रिवर फ्रंट बनवाया था. हम उससे भी बेहतर रिवर फ्रंट कोटा की चंबल नदी पर बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि कुन्हाड़ी इलाके में 1500 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिनमें पब्लिक हेल्थ कॉलेज, जिला अस्पताल, वार्डों में हो रहे विकास कार्य, कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्किल का निर्माण व रिवरफ्रंट का काम शामिल है.
पढ़ें- Special: क्या बैराज से चंबल नदी में पानी छूटने पर बंद नहीं होगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य?
प्रहलाद गुंजल पर निशाना
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जब मैं पिछली सरकार में मंत्री था, तब भी नदी पार के कुन्हाड़ी इलाके में विकास कार्य करवाए थे. इसके बाद इस इलाके का प्रतिनिधित्व प्रहलाद गुंजल के पास चला गया था. उन्होंने 78 करोड रुपए के विकास कार्य यूआईटी से मंजूर करवा दिये, लेकिन नगर विकास न्यास ने सरकार को लिखा कि उनके पास पैसा नहीं है.
धारीवाल ने आजमाए बैडमिंटन पर हाथ
विजयवीर क्लब स्टेडियम में बने बैडमिंटन हॉल में एक करोड़ की लागत आई है. इससे पहले यहां तक कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने नए बने बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ भी आजमाए.
उन्होंने विजयवीर क्लब स्टेडियम के लोगों के साथ थोड़ी देर बैडमिंटन खेला. इसके बाद वुडन फ्लोर को भी चेक किया. कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, स्टेडियम के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजावत मौजूद रहे.