कोटा. राजकीय कला महाविद्यालय का छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह और सचिवालय उद्घाटन का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ. शपथ ग्रहण समारोह को कॉलेज की अनुमति नहीं मिलने के कारण दाधीच मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, भाजपा नेता प्रकाश जैन दीपपुरा सहित कई लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गवर्नमेंट कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने पहले तो छात्रसंघ सचिवालय का उद्घाटन किया. इसके बाद सचिवालय में ही छात्रसंघ के 3 पदाधिकारियों अध्यक्ष रोहित चौधरी, उपाध्यक्ष रणजीत चौधरी व महासचिव कुंज बिहारी कुमावत को शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें : कोटा विश्वविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, 88 टीमों ने लिया हिस्सा
इस संबंध में जब पूनिया ने मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कोटा में ही उन्हें अलग तरह का मामला देखने को मिला है. जहां पर विपरीत विचारधारा के छात्रसंघ अध्यक्ष के जीतने पर मंत्री दबाव बना रहे हैं कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाए. ऐसा नहीं करने पर कॉलेज भी दबाव बना रहा है और कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दे रहा है. पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था.
यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. इस तरह की बंदिशें और बदनीयति कांग्रेस की फितरत में है. उनका कहना रहा कि छात्रों को उनकी इच्छा के अनुरूप काम करने देना चाहिए, इससे वे सशक्त होते हैं. कॉलेज की जगह मैरिज गार्डन में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह होने का अजूबा मैंने पहली बारी कोटा में ही देखा है. इससे सरकार के कामकाज की बानगी नजर आती है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में भी छात्रसंघ सचिवालय के उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. जहां पर उन्होंने अध्यक्ष प्राची शर्मा, उपाध्यक्ष आशी नायर, महासचिव प्रज्ञा फौजदार और संयुक्त सचिव आस्था गुप्ता को शपथ दिलाई. वहीं दूसरी तरफ कला कॉलेज छात्रसंघ के संयुक्त सचिव ने इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए बाद में एक श्वान से छात्रसंघ सचिवालय का उद्धाटन कराया.