ETV Bharat / city

कोटा: 1 से 6 सितंबर तक होने वाली जेईई परीक्षा के दौरान लॉकडाउन में छूट - कोटा में जेईई परीक्षा

1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन्स परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है. कोटा शहर में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया हुआ है. जेईई मेन्स परीक्षा को देखते हुए अभ्यार्थियों के आने-जाने एवं रुकने की व्यवस्था को देखते हुए छूट दी गई है, जिसमें किराने की दुकान, होटल और लॉज खुले रहेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थियों और अभिभावकों को सेंटर तक जाने के लिए ऑटो, टेंपो भी चलेंगे.

relaxation in lockdown, JEE Exam in Kota
जेईई परीक्षा के दौरान लॉकडाउन में छूट
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:44 PM IST

कोटा. जिले में 6 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन में प्रदेश के गृह विभाग के आदेश पर जेईई मेन के अभ्यार्थियों को आने-जाने एवं रुकने की व्यवस्था को देखते हुए छूट दी गई है. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के मुताबिक शहर में जेईई के 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है.

जेईई परीक्षा के दौरान लॉकडाउन में छूट

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई के अभ्यर्थियों को उनके अभिभावकों एवं परीक्षा कर्मचारियों को रुकने के स्थान से परीक्षा केंद्र तक व्यक्तिगत वाहन, ऑटो, टेंपो, लोक परिवहन वाहन के माध्यम से आने जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र हार्ड अथवा सॉफ्ट कॉपी में एवं परीक्षा स्टाफ के पास नियुक्त संबंधी उपलब्ध कोई दस्तावेज उनके आवागमन के लिए वैध पास के रूप में मान्य होगा.

पढ़ें- JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ

उन्होंने बताया कि होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व लॉज में ठहरने के ऐसे स्थानों को खोल सकेंगे. इन स्थानों व रेस्टोरेंट को गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसी दौरान ऑनलाइन आर्डर के आधार पर भोजन की व्यवस्था के लिए होम डिलीवरी की परमिशन भी होगी. इस दौरान शहर में किराने की दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे. परीक्षा आयोजकों को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर पारंपरिक दूरी, मास्क पहनना, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि बनाए रखने की भी बताया गया है.

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद करेगा गूगल ऐप

सेंटर पर पहुंचने के लिए एनडीए ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर जारी कर दिया है. इस पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही यह गूगल मैप से कनेक्ट होकर स्टूडेंट को सेंटर की लोकेशन बता देगा. इससे स्टूडेंट आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं.

कोटा. जिले में 6 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन में प्रदेश के गृह विभाग के आदेश पर जेईई मेन के अभ्यार्थियों को आने-जाने एवं रुकने की व्यवस्था को देखते हुए छूट दी गई है. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के मुताबिक शहर में जेईई के 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है.

जेईई परीक्षा के दौरान लॉकडाउन में छूट

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई के अभ्यर्थियों को उनके अभिभावकों एवं परीक्षा कर्मचारियों को रुकने के स्थान से परीक्षा केंद्र तक व्यक्तिगत वाहन, ऑटो, टेंपो, लोक परिवहन वाहन के माध्यम से आने जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र हार्ड अथवा सॉफ्ट कॉपी में एवं परीक्षा स्टाफ के पास नियुक्त संबंधी उपलब्ध कोई दस्तावेज उनके आवागमन के लिए वैध पास के रूप में मान्य होगा.

पढ़ें- JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ

उन्होंने बताया कि होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व लॉज में ठहरने के ऐसे स्थानों को खोल सकेंगे. इन स्थानों व रेस्टोरेंट को गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसी दौरान ऑनलाइन आर्डर के आधार पर भोजन की व्यवस्था के लिए होम डिलीवरी की परमिशन भी होगी. इस दौरान शहर में किराने की दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे. परीक्षा आयोजकों को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर पारंपरिक दूरी, मास्क पहनना, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि बनाए रखने की भी बताया गया है.

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद करेगा गूगल ऐप

सेंटर पर पहुंचने के लिए एनडीए ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर जारी कर दिया है. इस पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही यह गूगल मैप से कनेक्ट होकर स्टूडेंट को सेंटर की लोकेशन बता देगा. इससे स्टूडेंट आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.