ETV Bharat / city

वन भूमि पर अतिक्रमण के बदले घूस, 25 हजार की रिश्वत सहित वनरक्षक और दो दलाल गिरफ्तार

एसीबी ग्रामीण की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक व उसके दो दलालों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वनरक्षक के लिए रिश्वत दलाल चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर ने ली थी. वनरक्षक परिवादी को वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का हवाला देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.

kota ACB, 25 हजार की घूस, वनरक्षक समेत दो दलाल गिरफ्तार
kota ACB arrested forest guard and two brokers in bribery case
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:33 PM IST

कोटा. एसीबी ग्रामीण की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक व उसके दो दलालों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वनरक्षक के लिए रिश्वत दलाल चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर ने ली थी. वनरक्षक परिवादी को वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का हवाला देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.

25 हजार की घूस, वनरक्षक समेत दो दलाल गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार परिवादी घनश्याम गुर्जर ने कोटा एसीबी ग्रामीण को शिकायत दी थी कि नयागांव नाका पर तैनात वनरक्षक एमपी वर्मा उसके मकान को अतिक्रमण बताते हुए उसे नहीं तोड़ने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. ऐसे भी ग्रामीण की टीम ने परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी वनरक्षक एमपी वर्मा के लिए उसके दलाल वीरम ने चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के जरिए 5 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और बची राशि 25 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही.

पढ़ेंः कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

रिश्वत की मांग का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई आयोजन की. इसमें रिश्वत की राशि को लेकर परिवादी घनश्याम गुर्जर दलाल वीरम के पास गया लेकिन उसने रिश्वत की राशि नहीं लेते हुए चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के पास भेज दिया. रवि ने जैसे ही रिश्वत की राशि को पकड़ा, पहले धात लगाकर बैठी ऐसीबी टीम ने उसे दबोच लिया.

एसीबी की इस कार्रवाई का आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया लेकिन ऐसे भी उसे पकड़ कर लिया. बाद में दलाल वीरम को भी ऐसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिश्वत मांगने वाले वनरक्षक एमपी वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने रिश्वतखोर वनरक्षक एमपी वर्मा के घर पर तलाशी भी शुरू कर दी है.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी पर आए हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

परिवादी घनश्याम गुर्जर का कहना है कि उससे डरा धमकाकर मकान पर अतिक्रमण होने का निशान लगाया और फिर रिश्वत की मांग एमपी वर्मा ने खुद की थी. जिसमें वह 50 हजार की मांग कर रहा था और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने की बात भी कह रहा था.

कोटा. एसीबी ग्रामीण की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक व उसके दो दलालों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वनरक्षक के लिए रिश्वत दलाल चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर ने ली थी. वनरक्षक परिवादी को वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का हवाला देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.

25 हजार की घूस, वनरक्षक समेत दो दलाल गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार परिवादी घनश्याम गुर्जर ने कोटा एसीबी ग्रामीण को शिकायत दी थी कि नयागांव नाका पर तैनात वनरक्षक एमपी वर्मा उसके मकान को अतिक्रमण बताते हुए उसे नहीं तोड़ने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. ऐसे भी ग्रामीण की टीम ने परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी वनरक्षक एमपी वर्मा के लिए उसके दलाल वीरम ने चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के जरिए 5 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और बची राशि 25 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही.

पढ़ेंः कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

रिश्वत की मांग का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई आयोजन की. इसमें रिश्वत की राशि को लेकर परिवादी घनश्याम गुर्जर दलाल वीरम के पास गया लेकिन उसने रिश्वत की राशि नहीं लेते हुए चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के पास भेज दिया. रवि ने जैसे ही रिश्वत की राशि को पकड़ा, पहले धात लगाकर बैठी ऐसीबी टीम ने उसे दबोच लिया.

एसीबी की इस कार्रवाई का आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया लेकिन ऐसे भी उसे पकड़ कर लिया. बाद में दलाल वीरम को भी ऐसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिश्वत मांगने वाले वनरक्षक एमपी वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने रिश्वतखोर वनरक्षक एमपी वर्मा के घर पर तलाशी भी शुरू कर दी है.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी पर आए हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

परिवादी घनश्याम गुर्जर का कहना है कि उससे डरा धमकाकर मकान पर अतिक्रमण होने का निशान लगाया और फिर रिश्वत की मांग एमपी वर्मा ने खुद की थी. जिसमें वह 50 हजार की मांग कर रहा था और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने की बात भी कह रहा था.

Intro:एसीबी ग्रामीण की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक व उसके दो दलालों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वनरक्षक के लिए रिश्वत दलाल चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर ने ली थी. वनरक्षक परिवादी को वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का हवाला देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.



Body:कोटा.
कोटा एसीबी ग्रामीण की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक व उसके दो दलालों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वनरक्षक के लिए रिश्वत दलाल चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर ने ली थी. वनरक्षक परिवादी को वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का हवाला देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था.
जानकारी के अनुसार परिवादी घनश्याम गुर्जर ने कोटा एसीबी ग्रामीण को शिकायत दी थी कि नयागांव नाका पर तैनात वनरक्षक एमपी वर्मा उसके मकान को अतिक्रमण बताते हुए उसे नहीं तोड़ने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. ऐसे भी ग्रामीण की टीम ने परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी वनरक्षक एमपी वर्मा के लिए उसके दलाल वीरम ने चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के जरिए 5 हजार रुपए की रिश्वत ले ली और बची राशि 25 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही. रिश्वत की मांग का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई आयोजन की. इसमें रिश्वत की राशि को लेकर परिवादी घनश्याम गुर्जर दलाल वीरम के पास गया लेकिन उसने रिश्वत की राशि नहीं लेते हुए चाय की थड़ी संचालक रवि गुर्जर के पास भेज दिया और रवि ने यह रिश्वत की राशि ले ली ऐसे में एसीबी की टीम ने पहले तो रवि को गिरफ्तार कर लिया इस दौरान आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया लेकिन ऐसे भी उसे पकड़ कर लिया बाद में दलाल वीरम को भी ऐसी भी नहीं गिरफ्तार कर लिया साथी रिश्वत मांगने वाले वनरक्षक एमपी वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है एसीबी ने रिश्वतखोर वनरक्षक एमपी वर्मा के घर पर तलाशी भी शुरू कर दी है.



Conclusion:परिवादी घनश्याम गुर्जर का कहना है कि उससे डरा धमकाकर मकान पर अतिक्रमण होने का निशान लगाया और फिर रिश्वत की मांग एमपी वर्मा ने खुद की थी. जिसमें वह 50 हजार की मांग कर रहा था और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने की बात भी कह रहा था.


बाइट का क्रम

बाइट-- प्रेरणा शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी कोटा ग्रामीण
बाइट-- घनश्याम गुर्जर, परिवादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.