कोटा. जिले में दो लोगों में हुई चाकूबाजी (Knife pelting incidents in Kota) में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
चाकूबाजी के दौरान घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर गए. अस्पताल ले जाने में देरी के चलते मृतक को उपचार समय से नहीं मिला जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जानकारी में सामने आया कि दिल में गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान एक अन्य व्यक्ति जगदीश भी मौके पर मौजूद था, जिसके पैर पर चाकू लगा है.
मैकेनिक का काम करता था मृतक
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक भुवनेश मैकेनिक का काम करता था. वह उसके माता-पिता का इकलौता बेटा है. भुवनेश के मौत के बाद मटकी बेचकर गुजर बसर करने वाले उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत की सूचना पर उसके पिता एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.