ETV Bharat / city

प्रदेश भर से आए किन्नरों ने निकाला कैंडल मार्च, निशा किन्नर के हत्यारों को फांसी देने की मांग - प्रदर्शन

कोटा में निशा किन्नर की हत्या के विरोध में प्रदेश के किन्नर सब्जी मंडी में एकत्रित हुए. यहां से श्रीपुरा पुराना ऑटो स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है. साथ ही उन्होंने निशा किन्नर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार ममता पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

kota news, protest, कोटा समाचार, किन्नर समाज
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 2:37 PM IST

कोटा. जिले में रविवार रात को किन्नर समाज के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर निशा किन्नर के पकड़े गए हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पूरे हाड़ौती संभाग और अन्य जिलों के भी किन्नर कोटा पहुंचे थे. किन्नर समाज ने सब्जी मंडी से लेकर श्रीपुरा पुराना बस स्टैंड तक मौन जुलूस निकाला और निशा किन्नर को श्रद्धांजलि दी. निशा किन्नर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि निशा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी और फांसी की सजा दी जाए.

कोटा में किन्नर समाज का विरोध

कैंडल मार्च में जयपुर से भाग लेने आई रानी किन्नर का कहना है कि निशा उसकी मां थी. उसके हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दूसरे किन्नर आपस में कत्लेआम जारी रखेंगे. झालावाड़ से कोटा प्रदर्शन में भाग लेने आई अलीमा बाई किन्नर का कहना है कि ममता उन्हें काम नहीं करने देती थी. वह झालावाड़ और झालरा पाटन में कार्यरत थी, लेकिन वहां भी उन्हें परेशान करने का कार्य करती थी. साथ ही कहा कि उसने रावतभाटा से कोटा आकर दूसरे लोगों को भी काफी तंग किया हुआ है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में पुलिस की दबंगई: युवक ने मामूली बात पर जमकर पीटने का लगाया आरोप

बुजुर्ग तारा देवी किन्नर ने कहा कि ममता ने निशा के साथ गलत सलूक किया है. ममता दूसरों के साथ भी ऐसा कर सकती है. वहीं इंदु देवी किन्नर ने कहा कि अगर ममता किन्नर जेल से छूटा तो किन्नर समाज बड़े-बड़े आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाएगा. बता दें कि कोटा के निशा किन्नर अपने जानकार ममता किन्नर और कमला किन्नर के साथ अशोकनगर सम्मेलन में भाग लेने गए थे. वहां से वापसी आते समय बारां जिले के शाहबाद के नजदीक श्योपुर घाटा में उसकी गला दबाकर इन दो किन्नरों ने दो युवक इमरान और मुकेश के साथ मिलकर निशा किन्नर की हत्या कर दी थी. उसेक बाद पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल ये साभी आरोपी रिमांड पर हैं.

कोटा. जिले में रविवार रात को किन्नर समाज के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर निशा किन्नर के पकड़े गए हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पूरे हाड़ौती संभाग और अन्य जिलों के भी किन्नर कोटा पहुंचे थे. किन्नर समाज ने सब्जी मंडी से लेकर श्रीपुरा पुराना बस स्टैंड तक मौन जुलूस निकाला और निशा किन्नर को श्रद्धांजलि दी. निशा किन्नर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि निशा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी और फांसी की सजा दी जाए.

कोटा में किन्नर समाज का विरोध

कैंडल मार्च में जयपुर से भाग लेने आई रानी किन्नर का कहना है कि निशा उसकी मां थी. उसके हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दूसरे किन्नर आपस में कत्लेआम जारी रखेंगे. झालावाड़ से कोटा प्रदर्शन में भाग लेने आई अलीमा बाई किन्नर का कहना है कि ममता उन्हें काम नहीं करने देती थी. वह झालावाड़ और झालरा पाटन में कार्यरत थी, लेकिन वहां भी उन्हें परेशान करने का कार्य करती थी. साथ ही कहा कि उसने रावतभाटा से कोटा आकर दूसरे लोगों को भी काफी तंग किया हुआ है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में पुलिस की दबंगई: युवक ने मामूली बात पर जमकर पीटने का लगाया आरोप

बुजुर्ग तारा देवी किन्नर ने कहा कि ममता ने निशा के साथ गलत सलूक किया है. ममता दूसरों के साथ भी ऐसा कर सकती है. वहीं इंदु देवी किन्नर ने कहा कि अगर ममता किन्नर जेल से छूटा तो किन्नर समाज बड़े-बड़े आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाएगा. बता दें कि कोटा के निशा किन्नर अपने जानकार ममता किन्नर और कमला किन्नर के साथ अशोकनगर सम्मेलन में भाग लेने गए थे. वहां से वापसी आते समय बारां जिले के शाहबाद के नजदीक श्योपुर घाटा में उसकी गला दबाकर इन दो किन्नरों ने दो युवक इमरान और मुकेश के साथ मिलकर निशा किन्नर की हत्या कर दी थी. उसेक बाद पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल ये साभी आरोपी रिमांड पर हैं.

Intro:निशा किन्नर की हत्या के विरोध में प्रदेश के किन्नर सब्जी मंडी में एकत्रित हुए. यहां से श्रीपुरा पुराना ऑटो स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. साथ ही उन्होंने निशा किन्नर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार ममता पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.Body:कोटा.
कोटा में रविवार रात को किन्नर समाज के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर निशा किन्नर के पकड़े गए हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पूरे हाड़ौती संभाग और अन्य जिलों के भी किन्नर कोटा पहुंचे थे. किन्नर समाज ने सब्जी मंडी से लेकर श्रीपुरा पुराना बस स्टैंड तक मौन जुलूस निकाला और निशा किन्नर को श्रद्धांजलि दी. निशा किन्नर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि निशा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी व फांसी की सजा दी जाए. जिसमें मुख्य रूप से तारा देवी, अलीमा बाई, इंदु देवी, रीना किन्नर, मनीषा किन्नर, शेफाली किन्नर व जयपुर, अजमेर, झालावाड़, पाटन क्षेत्रों से कई किन्नर समाज के लोग मौजूद रहे और निशा किन्नर को श्रद्धांजलि दी.

कैंडल मार्च में जयपुर से भाग लेने आई रानी किन्नर का कहना है कि निशा उसकी मां थी. उसके हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दूसरे किन्नर आपस में कत्लेआम जारी रखेंगे.
झालावाड़ से कोटा प्रदर्शन में भाग लेने आई अलीमा बाई किन्नर का कहना है कि ममता उन्हें काम नहीं करने देती थी, वह झालावाड़ और झालरापाटन में कार्यरत थी, लेकिन वहां भी उन्हें परेशान करने का कार्य करती थी. साथ ही कहा कि उसने रावतभाटा से कोटा आकर दूसरे लोगों को भी काफी तंग किया हुआ है. बुजुर्ग तारादेवी किन्नर ने कहा कि ममता ने निशा के साथ गलत सलूक किया है, ममता दूसरों के साथ भी ऐसा कर सकती है. इंदु देवी किन्नर ने कहा कि अगर ममता किन्नर जेल से छूटा तो किन्नर समाज बड़े-बड़े आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाएगा.

आपको बता दें कि कोटा के निशा किन्नर अपने जानकार ममता किन्नर व कमला किन्नर के साथ अशोकनगर सम्मेलन में भाग लेने गया था, जहां से वापसी में आते समय बारां जिले के शाहबाद के नजदीक श्योपुर घाटा में उसकी गला दबाकर इन दो किन्नरों ने दो युवक इमरान और मुकेश ने हत्या कर दी थी, पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है और वे रिमांड पर चल रहे हैं.



बाइट का क्रम

बाइट-- रानीबाई किन्नर, जयपुर
बाइट-- अलीमाबाई किन्नर, झालावाड़
बाइट-- तारादेवी किन्नर, कोटा
बाइट-- इंदु किन्नर, कुन्हाड़ीConclusion:आपको बता दें कि कोटा के निशा किन्नर अपने जानकार ममता किन्नर व कमला किन्नर के साथ अशोकनगर सम्मेलन में भाग लेने गया था, जहां से वापसी में आते समय बारां जिले के शाहबाद के नजदीक श्योपुर घाटा में उसकी गला दबाकर इन दो किन्नरों ने दो युवक इमरान और मुकेश ने हत्या कर दी थी, पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है और वे रिमांड पर चल रहे हैं.



बाइट का क्रम

बाइट-- रानीबाई किन्नर, जयपुर
बाइट-- अलीमाबाई किन्नर, झालावाड़
बाइट-- तारादेवी किन्नर, कोटा
बाइट-- इंदु किन्नर, कुन्हाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.