कोटा. शहर में 'क्राइम' का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए अपराध की घटना ने शहरवासियों के रातों की नींद उड़ा दी. ताजा मामला उद्योग नगर थाना इलाके का है जहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिनदहाड़ें नाबालिग बच्चों के अपहरण करने से भी नहीं चुकते. हर दिन नई वारदात के बाद भी पुलिस कुंभकर्णी नीदं सो रही है.
दरअसल, एक महिला जो अपने साथ अपनी नाबालिग भतीजी और एक अन्य महिला के साथ बाजार में सब्जी लेने के लिए आई हुई थी. इस बीच एक सिरफिरे की गंदी नजरों की चपेट में नाबालिग लड़की आई. जैसे ही महिला अपने भाई का फोन आने पर बातों में लगी तो बदमाश ने मौका पाकर लड़की को उठा लिया और अपहरण कर ले जाने लगा.
यह भी पढ़ें: महिला ने सरपंच पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज
तबी बच्ची ने बहादुरी दिखाई और प्रतिकार करते हुए चिल्लाकर मदद मांगी. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और लड़की की बुआ ने तत्काल आरोपी को शिकंजे में ले लिया और पुलिस को खबर कर दी. पुलिस ने महिला की ओर से लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया.
बच्ची ने रखी हिम्मत तो टला बड़ा हादसा
अभियुक्त जब बच्ची को उठाकर ले जा रहा था तब उसी वक्त बच्ची एकाएक रोने और चीखने लगी. जिससे उसकी बुआ और अन्य लोगों का ध्यान उसकी ओर गया और अभियुक्त से उसे छुड़ा लिया गया. बच्ची रोती नहीं तो शहर का सिर एक बार फिर शर्म से झुक जाता.