कोटा. शहर के स्टेशन इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या एक में आज कोरोना का हवाला देते हुए छुट्टी कर दी गई. बाद में पता चला कि जिस सरकारी आदेश का हवाला देकर छुट्टी (School holiday on fake order in Kota) की गई वह आदेश ही फर्जी था. ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने नया आदेश जारी कर बच्चों को मंगलवार से फिर स्कूल आने की बात कही है.
कोटा में केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या एक ने छात्रों को 7 दिसंबर से स्कूल आने के निर्देश दिये हैं. स्कूल की ओर से आनन-फानन में बच्चों की छुट्टी किये जाने से पेरेंट्स को भी हैरानी हुई. कई बच्चे तो स्कूल पहुंच गए थे. उनकी बाल वाहिनी भी उन्हें छोड़कर चली गई, ऐसे में जब स्कूल में छुट्टी होने की बात कही गई, तो पेरेंट्स बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए.
स्कूल के टीचर इरशाद खान ने बताया कि किसी पैरंट्स ने स्कूल को एक आदेश मेल किया था. जिसके बाद आनन-फानन में निर्णय लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य राजेश कुमार शुक्ल के हवाला देते हुए कक्षा 1 से लेकर 6 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी थी. साथ ही अग्रिम आदेश तक बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ने की सलाह दी गई. ऑनलाइन क्लासेज के लिए जल्द ही टाइम टेबल जारी करने का हवाला दिया गया, लेकिन जब उन्होंने यह आदेश खंगाला तो सामने आया कि यह आदेश फर्जी था.
ऐसे में अब वापस सभी विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तो पूरी तरह से स्कूल में इस फर्जी आदेश के तहत छुट्टी रखी गई. इसमें कुछ पैरंट्स का यह भी कहना है कि उनके बच्चों के एग्जाम भी थे. कोटा में फर्जी आदेश पर स्कूल की छुट्टी के इस मामले में फिलहाल स्कूल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.