कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्द ही जंगल सफारी शुरू कर दी ((Jungle Safari will start in Mukundara Hills Tiger Reserve) जाएगी. इसके लिए वन विभाग ने 4 रूट भी तय कर दिए हैं. यह जंगल सफारी जंगल के बफर जोन में पर्यटकों को सफर करवाएगी.
तय किए गए रूटों में रिजर्व के बफर क्षेत्र में ईको-ट्यूरिज्म के संचालन के लिए बोराबांस रेंज में बंधा-बग्गी रोड-अखावा-बलिंडा-बंधा, कोलीपुरा रेंज में नागनी चौकी चैक पोस्ट-कालाकोट-दीपपुरा घाटा-कान्या तालाब-नागनी चौकी चैक पोस्ट और मंदरगढ़ बेरियर-मंदरगढ़ तालाब-केशोपुरा-रोझा तालाब-मंदरगढ़ बेरियर मार्ग पर सफारी की जा सकेगी. चौथा रूट दरा रेंज में मौरूकलां-बंजर-रेतिया तलाई-पटपडिया-सावनभादो एरिया में पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ ले सकेंगे. इसके अलावा चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य और रथकांकरा रेंज में भी पर्यटन रूट खोलने की स्वीकृति दी गई है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मार्च महीने में दिल्ली में एमएचटीआर में जंगल सफारी शुरू करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद ही वन विभाग ने यह आदेश निकाले है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए हर पारी में 16 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें से 20 फीसदी वाहन 50 लाख रुपए से अधिक कीमत वाले है. जिन्हें प्रीमियम श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी एक विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है. सामान्य वाहन पांच और प्रीमियम कैटेगरी के वाहन 7 साल पुराने नहीं होंगे.